Get App

उम्मीद से बेहतर रही दिसंबर तिमाही? CLSA ने इन शेयरों को किया अपग्रेड

घरेलू मार्केट में बिकवाली के पीछे कई वजहों में से एक वजह कंपनियों के कमजोर नतीजे माने जा रहे हैं। घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि अक्टूबर-दिसंबर 2024 लगातार तीसरी तिमाही रही जब इनके कमाई की ग्रोथ एकल अंकों में रही। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनियों के कमाई की ग्रोथ सुस्त रही जबकि दूसरी तरफ वैश्विक ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए का मानना है कि यह उम्मीद से बेहतर रही

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Feb 24, 2025 पर 11:10 AM
उम्मीद से बेहतर रही दिसंबर तिमाही? CLSA ने इन शेयरों को किया अपग्रेड
Nifty 50 के अच्छे नतीजों के बावजूद निफ्टी 50 के वित्त वर्ष 2026 और वित्त वर्ष 2027 के ईपीएस के अनुमान में अधिकतर ब्रोकरेजेज ने 3 फीसदी की कटौती की है तो सीएलएसए ने 2 फीसदी की।

एक तरफ अधिकतर ब्रोकरेजेज का मानना है कि दिसंबर तिमाही में कंपनियों के नतीजे अच्छे नहीं रहे तो दूसरी तरफ हॉन्गकॉन्ग की ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए का मानना है कि नतीजे उम्मीद से बेहतर रही। सीएलएसए जितनी कंपनियों को कवर करकी है, उसमें से करीब 30 फीसदी के नतीजे उम्मीद से बेहतर आए तो 46 फीसदी के नतीजे अंडरपरफॉर्म रहे यानी उम्मीद से कमजोर रहे। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि लगातार नौ तिमाही की गिरावट के बाद प्रॉफिट बिफोर टैक्स (PBT) अर्बन प्लेयर्स के लिए पॉजिटिव हो गई और रूरल प्लेयर्स के लिए उम्मीद से बेहतर रही।

Nifty 50 के लिए ऐसी रही दिसंबर तिमाही

निफ्टी 50 के अच्छे नतीजों के बावजूद निफ्टी 50 के वित्त वर्ष 2026 और वित्त वर्ष 2027 के ईपीएस के अनुमान में अधिकतर ब्रोकरेजेज ने 3 फीसदी की कटौती की है तो सीएलएसए ने 2 फीसदी की। दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर निफ्टी 50 की कमाई की ग्रोथ भारती एयरटेल, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, हिंडालको और रिलायंस इंडस्ट्रीज ने सपोर्ट दिया तो कोल इंडिया, ओएनजीसी, टाटा मोटर्स, जेएसडब्ल्यू स्टील और इंडसइंड बैंक ने झटका दिया। सीएलएसए के एनालिस्ट्स ने वित्त वर्ष 2026 के लिए 18 फीसदी स्टॉक्स को अपग्रेड किया है तो 63 फीसदी को डाउनग्रेड। टॉप अपग्रेड डीएलएफ, मुथूट फाइनेंस और ओएनजीसी और टॉप डाउनग्रेड जोमैटो, पीवीआर आईनॉक्स और बंधन बैंक हैं।

CLSA ने इन शेयरों को किया अपग्रेड

सब समाचार

+ और भी पढ़ें