Get App

CMS Info Systems के शेयर 5% चढ़े, जानिए अब होल्ड करें या निकल जाएं, एक्सपर्ट्स की मानेंगे तो फायदे में रहेंगे

CMS Info Systems Share Price: देश की सबसे बड़ी कैश मैनेजमेंट कंपनी सीएमएस इंफो सिस्टम (CMS Info Systems) के शेयरों में आज खरीदारी का शानदार रूझान दिख रहा है

Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Oct 03, 2022 पर 2:02 PM
CMS Info Systems के शेयर 5% चढ़े, जानिए अब होल्ड करें या निकल जाएं, एक्सपर्ट्स की मानेंगे तो फायदे में रहेंगे
CMS Info Systems एटीएम कैश मैनेजमेंट में 46 फीसदी, रिटेल कैश मैनेजमेंट में 36 फीसदी और कैश-इन-ट्रांजिट में 26 फीसदी मार्केट शेयर के साथ मार्केट लीडर है

CMS Info Systems Share Price: देश की सबसे बड़ी कैश मैनेजमेंट कंपनी सीएमएस इंफो सिस्टम (CMS Info Systems) के शेयरों में आज खरीदारी का शानदार रूझान दिख रहा है। इसके शेयरों में इंट्रा-डे में आज 5 फीसदी से अधिक की तेजी दिख रही है। बीएसई पर आज 3 अक्टूबर को यह 290 रुपये के भाव पर पहुंच गया था। हालांकि उसके बाद प्रॉफिट बुकिंग के चलते अभी यह 284.85 रुपये के भाव पर ट्रेड हो रहा है।

एक साल के निचले स्तर से साढ़े तीन महीने में ही यह करीब 34 फीसदी मजबूत हो चुका है। ऐसे में निवेशकों को उलझन हो रही है कि इस तेजी के बाद मुनाफा बुक करें या अभी और तेजी आ सकती है। मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक अभी इसमें 23 फीसदी की तेजी आ सकती है।

PM Gati Shakti: चीन छोड़कर भारत आएंगी विदेशी कंपनियां, ये है मोदी सरकार का पूरा प्लान

एक्सपर्ट्स क्यों लगा रहे हैं दांव

सब समाचार

+ और भी पढ़ें