CMS Info Systems Share Price: देश की सबसे बड़ी कैश मैनेजमेंट कंपनी सीएमएस इंफो सिस्टम (CMS Info Systems) के शेयरों में आज खरीदारी का शानदार रूझान दिख रहा है। इसके शेयरों में इंट्रा-डे में आज 5 फीसदी से अधिक की तेजी दिख रही है। बीएसई पर आज 3 अक्टूबर को यह 290 रुपये के भाव पर पहुंच गया था। हालांकि उसके बाद प्रॉफिट बुकिंग के चलते अभी यह 284.85 रुपये के भाव पर ट्रेड हो रहा है।