कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन बाजार में कंसोलिडेशन देखने को मिला। सेंसेक्स निफ्टी हल्की गिरावट पर बंद हुए। एफएंडओ सेट अप की बात करें तो आज इंटरग्लोब एविएशन, गेल, सोना बीएलडब्ल्यू प्रीसीजन, एचपीसीएल और आईसीआईसीआई प्रू में लॉन्ग बिल्ड अप देखने को मिला। वहीं आरबीएल बैंक, बायोकॉन, हिंदुस्तान कॉपर, टाटा केमिकल्स, युनाइटेड ब्रुअरीज के शेयर में शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली। जबकि सीमेंस, बीएसई लिमिटेड, एस्ट्रल, मुथूट फाइनेंस और एपीएल अपोलो ट्यूब्स के शेयर में शॉर्ट बिल्ड अप नजर आया। दूसरी तरफ पीबी फिनटेक, मैक्रोटेक डेवलपर्स, डालमिया भारत, हुडको और सेल के शेयरों में लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने को मिली। वहीं बाजार बंद होने से पहले शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए दिग्गज एक्सपर्ट्स ने भारत फोर्ज, बाटा, जुबिलेंट फूड और ईमुद्रा के शेयर में दांव लगाने की राय दी। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस-
