Get App

बाजार में दिखा कंसोलिडेशन, शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए एक्सपर्ट्स ने भारत फोर्ज, बाटा, जुबिलेंट फूड और eMudra पर लगाया दांव

Bata के शेयर पर एफएंडओ सेगमेंट से दांव लगाने की सलाह देते हुए rachanavaidya.in की रचना वैद्य ने इसमें खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इस स्टॉक में 1355 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए। Bata के शेयर में 1365/1375 रुपये के लक्ष्य नजर आ सकते हैं। इसमें 1345 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Dec 24, 2024 पर 4:38 PM
बाजार में दिखा कंसोलिडेशन, शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए एक्सपर्ट्स ने भारत फोर्ज, बाटा, जुबिलेंट फूड और eMudra पर लगाया दांव
eMudra पर मिडकैप सेगमेंट से Marketsmithindia के मयूरेश जोशी ने 921 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की राय दी

कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन बाजार में कंसोलिडेशन देखने को मिला। सेंसेक्स निफ्टी हल्की गिरावट पर बंद हुए। एफएंडओ सेट अप की बात करें तो आज इंटरग्लोब एविएशन, गेल, सोना बीएलडब्ल्यू प्रीसीजन, एचपीसीएल और आईसीआईसीआई प्रू में लॉन्ग बिल्ड अप देखने को मिला। वहीं आरबीएल बैंक, बायोकॉन, हिंदुस्तान कॉपर, टाटा केमिकल्स, युनाइटेड ब्रुअरीज के शेयर में शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली। जबकि सीमेंस, बीएसई लिमिटेड, एस्ट्रल, मुथूट फाइनेंस और एपीएल अपोलो ट्यूब्स के शेयर में शॉर्ट बिल्ड अप नजर आया। दूसरी तरफ पीबी फिनटेक, मैक्रोटेक डेवलपर्स, डालमिया भारत, हुडको और सेल के शेयरों में लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने को मिली। वहीं बाजार बंद होने से पहले शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए दिग्गज एक्सपर्ट्स ने भारत फोर्ज, बाटा, जुबिलेंट फूड और ईमुद्रा के शेयर में दांव लगाने की राय दी। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस-

JM Financial की सोनी पटनायक का सस्ता ऑप्शनः Bharat Forge

JM Financial की सोनी पटनायक ने कहा कि भारत फोर्ज के स्टॉक में जनवरी की एक्सपायरी वाली कॉल खरीदने पर कमाई होगी। उन्होंने कहा कि इसकी 1340 के स्ट्राइक वाली कॉल 35.50 रुपये के आस-पास खरीदें। इसमें कुछ दिनों में 52 से 60 रुपये तक के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इसमें 27 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

rachanavaidya.in की रचना वैद्य का एफएंडओ सुपरस्टार शेयरः Bata

rachanavaidya.in की रचना वैद्य ने बाजार बंद होने से पहले एफएंडओ सेगमेंट से बाटा के स्टॉक में खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में 1365/1375 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसमें 1345 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस के साथ 1355 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें