जी एंटरेटनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEEL) पर सेबी के आरोपों का मामला अब मिनिस्ट्री ऑफ कॉरपोरेट अफेयर्स (MCA) के पास तक पहुंच गया। अब जी एंटरटेनमेंट में गड़बड़ियों की जांच मिनिस्ट्री कर रही है। एक मीडिया रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है। बाजार नियामक सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने कंपनी पर बुक में बोगस एंट्री और पैसों की हेराफेरी का आरोप लगाया है और इसे लेकर अंतरिम आदेश जारी किया है। इसके अलावा मिनिस्ट्री इस बात की जांच कर रही है कि क्या इन सबमें कॉरपोरेट गवर्नेंस से जुड़े नियमों का उल्लंघन हुआ है। हालांकि मीडिया रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि फिलहाल मिनिस्ट्री ने जांच का कोई आदेश जारी नहीं किया है और जी को भी इस जांच के बारे में जानकारी नहीं है और न ही उसे मिनिस्ट्री की तरफ से कोई नोटिस मिला है।