Texmaco Rail share price : टेक्समैको रेल के शेयर आज ऐक्शन में दिख रहे हैं। कंपनी ने छत्तीसगढ़ सरकार के साथ एक करार किया है। इस करार के तहत कंपनी को 132KV की 9 ट्रांसमिशनल लाइन के लिए 187 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है। ट्रांसमिशन लाइन का ये प्रोजेक्ट करीब 200 किमी का है। कंपनी की कैसी है ऑर्डर बुक और ग्रोथ आउटलुक इन सब पर बातचीत करते हुए कंपनी के ED & VC इंद्रजीत मुखर्जी ने कहा कि ये ऑर्डर छत्तीसगढ़ इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड से मिला है। कंपनी का ब्राइट पावर बिजनेस इस ऑर्डर को पूरा करेगा। कंपनी के इस डिवीजन पर लोगों को बहुत भरोसा है। इस ऑर्डर के तहत 132KV की हाई पावर लाइन खींचने के साथ सब-स्टेशन भी बनाने हैं। आम तौर पर कंपनी रेलवे को लिए काम करती है लेकिन अब रेलवे के बाहर भी कंपनी के कारोबार का विस्तार किया गया है। कंपनी को रेलवे से बाहर का एक बड़ा ऑर्डर मिला है। ये कंपनी के लिए एक नई उपलब्धि है।