Dollar Vs Rupee : डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया बुधवार के 85.51 रुपए प्रति डॉलर के मुकाबले गुरुवार को 7 पैसे बढ़कर 85.44 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ है। एलकेपी सिक्योरिटीज के वीपी रिसर्च एनालिस्ट-कमोडिटी और करेंसी जतिन त्रिवेदी का कहना है कि रुपया आज सपाट रहा लेकिन बाजार में ट्रंप की जैसे को तैसा टैरिफ नीति के प्रति प्रतिक्रिया के कारण यह 85.75 और 85.35 के बीच वोलेटाइल रेंज में कारोबार करता रहा। हालांकि, भारत पर ट्रंप टैरिफ का प्रभाव सीमित रहा। फार्मा और एफएमसीजी जैसे अहम सेक्टर काफी हद तक इससे अप्रभावित रहे।