Get App

Avenue Supermarts Shares: सितंबर तिमाही में 6% बढ़ा मुनाफा. फिर भी इस कारण 9% टूट गए D-Mart कंपनी के शेयर

Avenue Supermarts Share Price: हायपरमार्केट चेन डी मार्ट (D-Mart) की पैरेंट कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स के शेयरों में आज बिकवाली का भारी दबाव दिखा। बिकवाली के दबाव में यह 9 फीसदी से अधिक टूट गया जो जनवरी 2019 के बाद से इसके शेयरों में एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट है। निचले स्तर पर कुछ खरीदारी तो हुई लेकिन अब भी यह भारी दबाव में है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 14, 2024 पर 11:58 AM
Avenue Supermarts Shares: सितंबर तिमाही में 6% बढ़ा मुनाफा. फिर भी इस कारण 9% टूट गए D-Mart कंपनी के शेयर
Avenue Supermarts Share Price: हायपरमार्केट चेन डी मार्ट (D-Mart) की पैरेंट कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स के शेयरों में आज बिकवाली का भारी दबाव दिखा।

Avenue Supermarts Share Price: हायपरमार्केट चेन डी मार्ट (D-Mart) की पैरेंट कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स के शेयरों में आज बिकवाली का भारी दबाव दिखा। बिकवाली के दबाव में यह 9 फीसदी से अधिक टूट गया जो जनवरी 2019 के बाद से इसके शेयरों में एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट है। निचले स्तर पर कुछ खरीदारी तो हुई लेकिन अब भी यह भारी दबाव में है। फिलहाल BSE पर यह 8.35 फीसदी की गिरावट के साथ 4190.70 रुपये के भाव पर है। इंट्रा-डे में यह 9.38 फीसदी टूटकर 4143.60 रुपये के भाव तक आ गया था। पिछले साल 25 अक्टूबर 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 3618.85 रुपये और पिछले महीने 24 सितंबर 2024 को यह एक साल के हाई 5484.00 रुपये पर था।

क्यों धड़ाम हुए Avenue Supermarts के शेयर?

वैश्विक ब्रोकरेज फर्म जेपीमॉर्गन का कहना है कि कंपनी के लिए सितंबर तिमाही उसकी उम्मीद से कमजोर रही। जेपीमॉर्गन ने इसकी रेटिंग डाउनग्रेड कर ओवरवेट से न्यूट्रल कर दी है और इसका टारगेट प्राइस 5400 रुपये से घटाकर 4700 रुपये कर दिया है। इसके बड़े मेट्रो स्टोर्स को ऑनलाइन कॉम्पटीशन दिख रहा है जिसके चलते ऑपरेटिंग मार्जिन को झटका लगा है। मॉर्गन स्टैनले ने भी इसकी रेटिंग को डाउनग्रेड कर अंडरवेट कर दी है और टारगेट प्राइस घटाकर 3,702 रुपये कर दिया। ब्रोकरेज के मुताबिक मैनेजेमेंट ने 20 फीसदी के ग्रोथ लक्ष्य को हासिल होने में अब शंका जताई है जिसके चलते रेटिंग में फिर कटौती कर सकती है। गोल्डमैन सैक्स ने भी इसे सेल रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 4000 रुपये पर फिक्स किया है। ब्रोकरेज के मुताबिक क्विक कॉमर्स की तेजी बनी रहने वाली है जिसके चलते एवेन्यू सुपरमार्ट्स के कारोबार पर आगे भी झटका दिख सकता है। इन वजहों से डीमार्ट के शेयरों पर आज झटका दिखा।

रिकवरी की क्या है उम्मीद?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें