Get App

नहीं संभल पा रहे Dabur के शेयर, 'कैंसर ऑयल' पर सफाई भी नहीं दे पा रही सपोर्ट

Dabur Share Price: डाबर के शेयरों की गिरावट थम नहीं रही है। इस पर अमेरिकी फेडरल और स्टेट कोर्ट में केसेज चल रहे हैं जिसने शेयरों पर दबाव बनाया है। आरोपों के मुताबिक इसके हेयर रिलैक्सर प्रोडक्ट्स से कैंसर जैसी खतरनाक बीमारियां हो रही हैं। कंपनी ने 18 अक्टूबर को एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी जानकारी दी थी और उस दिन से यह 4 फीसदी से भी अधिक नीचे आ चुका है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 20, 2023 पर 4:17 PM
नहीं संभल पा रहे Dabur के शेयर, 'कैंसर ऑयल' पर सफाई भी नहीं दे पा रही सपोर्ट
अमेरिका और कनाडा की अदालतों में चल रहे मुकदमों की जानकारी सामने आने के बाद Dabur के शेयरों को तगड़ा झटका लगा।

Dabur Share Price: डाबर के शेयरों की गिरावट थम नहीं रही है। इस पर अमेरिकी फेडरल और स्टेट कोर्ट में केसेज चल रहे हैं जिसने शेयरों पर दबाव बनाया है। आरोपों के मुताबिक इसके हेयर रिलैक्सर प्रोडक्ट्स से कैंसर जैसी खतरनाक बीमारियां हो रही हैं। कंपनी ने 18 अक्टूबर को एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी जानकारी दी थी और उस दिन से यह 4 फीसदी से भी अधिक नीचे आ चुका है। 17 अक्टूबर को बीएसई पर 540.05 रुपये पर बंद हुआ था। आज की बात करें तो इंट्रा-डे में बीएसई पर यह 1.78 फीसदी टूटकर 516.05 रुपये तक आ गया था। हालांकि दिन के आखिरी में यह एकदम फ्लैट 525.45 रुपये पर बंद हुआ है।

क्या है पूरा मामला

बीएसई फाइलिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक डाबर इंडिया की तीन सब्सिडियरीज डाबर इंटरनेशनल, नमस्ते लेबोरेटरीज LLC और डर्मोविवा स्किन एसेंशियल्स के खिलाफ मामले चल रहे हैं। आरोपों के मुताबिक इसके हेयर रिलैक्सर प्रोडक्ट में ऐसे केमिकल्स हैं जिनसे ओवरी कैंसर, यूटेरिन कैंसर और हेल्थ से जुड़ी बाकी दिक्कतें हो सकती हैं। इस मामले में केसेज अमेरिका और कनाडा के फेडरल और स्टेट कोर्ट्स में केसेज चल रहे हैं। इसे लेकर कंपनी का कहना है कि उसके खिलाफ सभी आरोप बेबुनियाद और अधूरी जानकारियों पर आधारित है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें