Dabur Share Price: डाबर के शेयरों की गिरावट थम नहीं रही है। इस पर अमेरिकी फेडरल और स्टेट कोर्ट में केसेज चल रहे हैं जिसने शेयरों पर दबाव बनाया है। आरोपों के मुताबिक इसके हेयर रिलैक्सर प्रोडक्ट्स से कैंसर जैसी खतरनाक बीमारियां हो रही हैं। कंपनी ने 18 अक्टूबर को एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी जानकारी दी थी और उस दिन से यह 4 फीसदी से भी अधिक नीचे आ चुका है। 17 अक्टूबर को बीएसई पर 540.05 रुपये पर बंद हुआ था। आज की बात करें तो इंट्रा-डे में बीएसई पर यह 1.78 फीसदी टूटकर 516.05 रुपये तक आ गया था। हालांकि दिन के आखिरी में यह एकदम फ्लैट 525.45 रुपये पर बंद हुआ है।