डाबर इंडिया के दूसरी तिमाही के नतीजे अच्छे नहीं हैं। कंपनी की सेल्स पर मानसून का असर पड़ा। हालांकि, विदेश में कंपनी की सेल्स अच्छी रही। कंपनी ने जनरल ट्रेड में इनवेंट्री को तर्कसंगत बनाने का फैसला लिया। इसका मकसद चैनल पार्टनर्स का रिटर्न ऑन इक्विटी बढ़ाना था। लेकिन, डोमेस्टिक बिजनेस में प्राइमरी सेल्स पर इसका काफी असर पड़ा। इसके अलावा बारिश के मौसम और कुछ इलाकों में बाढ़ की वजह से बेवेरेज कैटेगरी में सेल्स कम रही।
