Get App

Dabur Stocks: बीते एक महीने में 13 फीसदी लुढ़का है स्टॉक, अभी खरीदने पर हो सकती है मोटी कमाई

Dabur के मैनेजमेंट ने कहा है कि ये चैलेंज थोड़े समय के लिए हैं। उसने डिमांड ट्रेंड बेहतर होने की उम्मीद जताई है। कंपनी को ग्रामीण इलाकों में भी मांग में रिकवरी की उम्मीद है। कंपनी के फूड बिजनेस का प्रदर्शन अच्छा रहा है। सब-वर्टिकल्स में अच्छी ग्रोथ दिखी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 01, 2024 पर 6:10 PM
Dabur Stocks: बीते एक महीने में 13 फीसदी लुढ़का है स्टॉक, अभी खरीदने पर हो सकती है मोटी कमाई
डाबर ने कहा है कि वह Sesa Care में 51 फीसदी हिस्सेदारी हासिल करेगी। इस प्रीमियम हेयर ऑयल बिजनेस के अधिग्रहण से कंपनी को फायदा हो सकता है।

डाबर इंडिया के दूसरी तिमाही के नतीजे अच्छे नहीं हैं। कंपनी की सेल्स पर मानसून का असर पड़ा। हालांकि, विदेश में कंपनी की सेल्स अच्छी रही। कंपनी ने जनरल ट्रेड में इनवेंट्री को तर्कसंगत बनाने का फैसला लिया। इसका मकसद चैनल पार्टनर्स का रिटर्न ऑन इक्विटी बढ़ाना था। लेकिन, डोमेस्टिक बिजनेस में प्राइमरी सेल्स पर इसका काफी असर पड़ा। इसके अलावा बारिश के मौसम और कुछ इलाकों में बाढ़ की वजह से बेवेरेज कैटेगरी में सेल्स कम रही।

मैनेजमेंट को आगे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद

Dabur के मैनेजमेंट ने कहा है कि ये चैलेंज थोड़े समय के लिए हैं। उसने डिमांड ट्रेंड बेहतर होने की उम्मीद जताई है। कंपनी को ग्रामीण इलाकों में भी मांग में रिकवरी की उम्मीद है। कंपनी के फूड बिजनेस का प्रदर्शन अच्छा रहा है। सब-वर्टिकल्स में अच्छी ग्रोथ दिखी है। पिछली तिमाही में सप्लाई चेन से जुड़ी दिक्कतों के बाद बादशाह मसाला बिजनेस में ग्रोथ दिखी है। इस बिजनेस का रेवेन्यू FY25 में 500 करोड़ रुपये पार कर जाने की उम्मीद है।

विदेश में कंपनी के प्रोडेकट्स की अच्छी मांग

सब समाचार

+ और भी पढ़ें