Daily Voice : बाज़ार की हालिया रैली को ध्यान में रखते हुए, लैडरअप वेल्थ मैनेजमेंट के राघवेंद्र नाथ का कहना है कि बाजार ने अब तक की सभी सकारात्मक बातों के असर को पचा लिया यह केवल नकदी की अधिकता है जो हाल की रैली को हवा दे रही है। लैडरअप के एमडी राघवेंद्र का मानना है कि शॉर्ट टर्म में, बाजार कंसोलीडेशन के दौर में प्रवेश कर सकता है, लेकिन लंबी अवधि में अगर भारतीय अर्थव्यवस्था की मजबूती कायम रहती है और कॉर्पोरेट अर्निंग में मजबूत रहती है, तो निश्चित रूप से भारतीय बाजार नए हाई लगाएगा।