Get App

Daily Voice: चुनाव बाद विनिवेश पर बढ़ेगा फोकस, आईटी, फाइनेंशियल और खपत वाले शेयरों को पोर्टफोलियो में करें शामिल

Daily Voice: लगभग तीन दशकों का कॉर्पोरेट सेक्टर का अनुभव रखने वाले राघवेंद्र की राय है कि वित्त वर्ष 2023 और वित्त वर्ष 2024 में विनिवेश से हुई कम प्राप्ति के साथ-साथ इस वर्ष सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के मजबूत प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए उम्मीद है कि सरकार 2024 के आम चुनावों के बाद अपने विनिवेश लक्ष्य को बढ़ाएगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 18, 2023 पर 12:18 PM
Daily Voice: चुनाव बाद विनिवेश पर बढ़ेगा फोकस, आईटी, फाइनेंशियल और खपत वाले शेयरों को पोर्टफोलियो में करें शामिल
Daily Voice: निवेशकों के सलाह देते हुए राघवेंद्र ने कहा कि बाजार बाजार ऑलटाइम हाई पर है और में अपने फंड को विभिन्न एसेट क्लॉस में डाइवर्सिफाइ करे और पैसे को एसआईपी के जरिए से निवेश करें

Daily Voice : बाज़ार की हालिया रैली को ध्यान में रखते हुए, लैडरअप वेल्थ मैनेजमेंट के राघवेंद्र नाथ का कहना ​​है कि बाजार ने अब तक की सभी सकारात्मक बातों के असर को पचा लिया यह केवल नकदी की अधिकता है जो हाल की रैली को हवा दे रही है। लैडरअप के एमडी राघवेंद्र का मानना है कि शॉर्ट टर्म में, बाजार कंसोलीडेशन के दौर में प्रवेश कर सकता है, लेकिन लंबी अवधि में अगर भारतीय अर्थव्यवस्था की मजबूती कायम रहती है और कॉर्पोरेट अर्निंग में मजबूत रहती है, तो निश्चित रूप से भारतीय बाजार नए हाई लगाएगा।

आम चुनावों के बाद सरकार विनिवेश पर बढ़ाएगी फोकस

लगभग तीन दशकों का कॉर्पोरेट सेक्टर का अनुभव रखने वाले राघवेंद्र की राय है कि वित्त वर्ष 2023 और वित्त वर्ष 2024 में विनिवेश से हुई कम प्राप्ति के साथ-साथ इस वर्ष सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (पीएसयू) के मजबूत प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए उम्मीद है कि सरकार 2024 के आम चुनावों के बाद अपने विनिवेश लक्ष्य को बढ़ाएगी।

यूएस फेड अगली बैठक में भी ब्याज दरों में नहीं करेगा बदलाव

सब समाचार

+ और भी पढ़ें