Get App

पहली तिमाही में फाइनेंशियल सेक्टर की कमाई में आएगी गिरावट, बैंकिंग शेयर लग रहे अच्छे

बिल्डिंग मटेरियल स्पेस में टाइल्स, सीमेंट, पाइप, पेंट और दूसरी बिल्डिंग मटेरियल बनाने वाली कंपनियां शामिल होती हैं। इन सभी को कोयले और तेल की कीमतों में गिरावट का फायदा मिलेगा। इसका मतलब यह है कि आने वाली तिमाहियों में इनके मार्जिन में सुधार हो सकता है। बिल्डिंग मटेरियल कंपनियों के साथ दूसरी अच्छी बात ये है कि ये रिप्लेसमेंट मार्केट की जरूरतों को भी पूरा करती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 30, 2023 पर 6:46 PM
पहली तिमाही में फाइनेंशियल सेक्टर की कमाई में आएगी गिरावट, बैंकिंग शेयर लग रहे अच्छे
भारतीय इक्विटी बाज़ार का 27 सालों से ज्यादा अनुभव रखने वाले विनय का कहना है कि उन्हें बैंक पसंद हैं, लेकिन फाइनेंशियल सर्विस सेक्टर की दूसरे तरह के कारोबार वाली कंपनियों में उनकी रुचि नहीं है

Daily Voice: वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही के नतीजे जुलाई में आने शुरू हो जाएंगे। जेएम फाइनेंशियल सर्विसेज के एमडी - पोर्टफोलियो मैनेजमेंट सर्विसेज विनय जयसिंग ने मनीकंट्रोल को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि पहली तिमाही में आम आदमी के खपत के चलते बिक्री में होने वाली बढ़त और कमोडिटी की कीमतों में गिरावट के चलते कंपनियों के मार्जिन में कितनी बढ़त हुई है, इस पर बाजार की नजरें रहनी चाहिए।

उनका मानना है कि El Nino का प्रभाव काफी हद तक वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही में ही देखने को मिलेगा। उनका ये भी कहना है कि वित्त वर्ष 2023 में 45 फीसदी से ज्यादा की बढ़त दिखाने वाले फाइनेंशियल सेक्टर की कमाई में वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में 12-15 फीसदी की गिरावट देखने को मिल सकती है।

भारतीय इक्विटी बाज़ार का 27 सालों से ज्यादा अनुभव रखने वाले विनय का कहना है कि उन्हें बैंक पसंद हैं, लेकिन फाइनेंशियल सर्विस सेक्टर की दूसरे तरह के कारोबार वाली कंपनियों में उनकी रुचि नहीं है।

क्या आपको विकसित बाजारों में मंदी की संभावना कम दिखती है? इस सवाल के जवाब में विनय जयसिंग ने कहा कि अमेरिका में 2 और 10-वर्षीय दरें पीक बैकवर्डेशन के करीब हैं। 2-वर्षीय दर 4.7 फीसदी और 10-वर्षीय दर 3.7 फीसदी है। यह अंतर एक महीने पहले के 50 बीपीएस से बढ़कर 100 बीपीएस हो गया है। डेट सीलिंग बढ़ाए जाने से इसमें नरमी नहीं आई है। (स्रोत: ब्लूमबर्ग)

सब समाचार

+ और भी पढ़ें