Daily Voice : शहरी क्षेत्रों के खपत वाले सेक्टर से जुड़े एजूकेशन और हेल्थकेयर शेयर इस समय महंगे दिख रहे हैं। इसके अलावा गैर-जरूरी खर्च से जुड़े अपेरल (परिधान) और मोबिलिटी जैसे सेक्टरों का वैल्यूएशन भी महंगा दिख रहा है। ये बातें मनीकंट्रोल के साथ हुई बातचीत लोटसड्यू के फाउंडर और सीईओ अभिषेक बनर्जी ने कही हैं। एसेट एलोकशन, पोर्टफोलियो मैनेजमेंट और क्वांटिटेटिव इन्वेस्टमेंट में एक दशक से ज्यादा का अनुभव रखने वाले अभिषेक बनर्जी को फेरस मेटल शेयरों में आगे कमाई के मौके नजर आ रहे हैं।