Get App

Daily Voice : Nifty में दिसंबर तक 25363 का स्तर मुमकिन, वित्त वर्ष 2025 में इन 7 शेयरों में होगी बंपर कमाई

Daily Voice : अमनीश अग्रवाल ने कहा कि अगले 3-5 सालों में मजबूत ग्रोथ संभावना को देखते हुए उन्होंने कैपिटल गुड्स पर 560 बेसिस प्वाइंट का वेटेज बरकरार रखा है। इसके अलावा आईटी पर इक्वल वेट बरकरार रखते हैं। बजटीय सपोर्ट के बावजूद ग्रामीण मांग में धीरे-धीरे सुधार होगा। उनका मानना है कि सरकार के सहायक उपायों का कोई बड़ा प्रभाव पड़ने में कम से कम 12 महीने का इंतज़ार करना होगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 24, 2024 पर 3:02 PM
Daily Voice : Nifty में दिसंबर तक 25363 का स्तर मुमकिन, वित्त वर्ष 2025 में इन 7 शेयरों में होगी बंपर कमाई
डेली वॉइस : प्रभुदास लीलाधर के अमनीश अग्रवाल बैंकों, स्वास्थ्य सेवा और पूंजीगत वस्तुओं पर ओवरवेट बने हुए हैं, जबकि कंज्यूमर पर अंडरवेट हैं।

Daily Voice : प्रभुदास लीलाधर के अमनीश अग्रवाल का कहना है दिसंबर 2024 के अंत तक के लिए निफ्टी के 12 महीनों के लक्ष्य में संसोधन देखने को मिल सकता है। निफ्टी में दिसंबर 2024 तक 25,363 का स्तर देखने को मिल सकता है। पहले यह लक्ष्य 24,544 का रखा गया था। निफ्टी लक्ष्य अनुमान में यह बढ़त 15 साल के औसत PE (18.9x)और 1,342 के दिसंबर 2025 के ईपीएस में अपवर्ड रिवीजन (बढ़त) की वजह से किया गया है।

बैंक, स्वास्थ्य सेवा और कैपिटल गुड्स पर ओवर वेट

दिसंबर 2023 तिमाही के नतीजों के बाद अमनीश अग्रवाल बैंक, स्वास्थ्य सेवा और कैपिटल गुड्स पर ओवर वेट बने हुए हैं। जबकि कंज्यूमर शेयरों पर अंडरवेट हैं। भारतीय फाइनेंशियल मार्केट का करीब दो दशकों का अनुभव रखने वाले प्रभुदास लीलाधर का मानना है कि आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, सीमेंस, एस्ट्राल, मैक्स हेल्थकेयर, इंटरग्लोब एविएशन और टाटा मोटर्स में आगे अच्छी तेजी देखने को मिलेगी। ये स्टॉक उनके टॉप पिक में शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि मजबूत क्रेडिट ग्रोथ और असेट क्वालिटी में सुधार के कारण वे बैंकों पर 220 बेसिस प्वाइंट (पहले 190 बेसिस प्वाइंट) ओवर वेट हैं। इसके अलावा वे हेल्थ केयर पर 240 से ज्यादा ओवर वेट बने हुए हैं। उनका मानना है कि जेनेरिक फार्मा कंपनियों को एपीआई कीमतों में नरमी और अमेरिकी बात में कीमतों में मजबूती से फायदा होगा। इसके अलावा इनकी घरेलू ग्रोथ भी बरकरार है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें