Daily Voice : प्रभुदास लीलाधर के अमनीश अग्रवाल का कहना है दिसंबर 2024 के अंत तक के लिए निफ्टी के 12 महीनों के लक्ष्य में संसोधन देखने को मिल सकता है। निफ्टी में दिसंबर 2024 तक 25,363 का स्तर देखने को मिल सकता है। पहले यह लक्ष्य 24,544 का रखा गया था। निफ्टी लक्ष्य अनुमान में यह बढ़त 15 साल के औसत PE (18.9x)और 1,342 के दिसंबर 2025 के ईपीएस में अपवर्ड रिवीजन (बढ़त) की वजह से किया गया है।