इक्विट्री कैपिटल (Equitree capital) के को-फाउंडर और सीआईओ पवन पवन भराडिया ने मनीकंट्रोल को दिए एक साक्षात्कार में कहा,"हाल ही में पूंजी बाजार में तीव्र गिरावट के बाद,हम मैन्युफैक्चरिंग और इंजीनियरिंग,इंफ्रास्ट्रक्चर एंसिलरी और एक्सपोर्ट ओरिएंटेड शेयरों पर बुलिश नजरिया रखते हैं।" इक्विट्री में पवन भराडिया और उनकी टीम ने 2024 की दूसरी छमाही से खास तौर पर ऐसे करेक्शनों को ध्यान में रखते हुए नए निवेशकों के लिए कैश रिजर्व बनाया है। उन्होंने कहा,"इससे हमें मोमेंटम का पीछा करने के बजाय विवेकपूर्ण तरीके से पूंजी लगाने में मदद मिलती है।"
