Daily Voice : मेरा मानना है कि आरबीआई अपनी अक्टूबर पॉलिसी मीट में ब्याज दरों में बढ़ोतरी पर विराम लगाए रखने की नीति पर कायम रहेगा। बाजार के लिए कच्चे तेल की कीमतों में बढ़त बड़ी परेशानी साबित हो सकता है। ब्रेंट का भाव 90 डॉलर प्रति बैरल का स्तर पार कर चुका है। ये बाजार के लिए चिंता की बात है। महंगाई रोकने की नीति के तहत आरबीआई की नजरें कच्चे तेल की कीमतों पर बनीं रहेंगी। ये बातें एक्सिस सिक्योरिटीज पीएमएस के पोर्टफोलियो मैनेजर निशित मास्टर ने मनीकंट्रोल के साथ एक साक्षात्कार में कही हैं। फाइनेंशियल सर्विसेज इंडस्ट्री में 18 सालों से ज्यादा के अनुभव के साथ, निशित का कहना है कि महंगे वैल्यूएशन को देखते हुए मौजूदा स्तरों पर स्मॉल और मिडकैप शेयरों में खरीदारी करते समय सावधानी बरतने की जरूरत है।