ब्रोकरेज हाउस प्रभुदास लीलाधर (Prabhudas Lilladher ) का मानना है कि भारत एक बहुत बड़े कैपेक्स साइकिल रिकवरी के कगार पर है। अगले कुछ सालों में हमें इसका असर देखने को मिलेगा। प्रभुदास लीलाधर के हेड ऑफ रिसर्च अमनीष अग्रवाल (Amnish Aggarwal ) ने मनीकंट्रोल से हुई बातचीत में कहा है कि सरकार की तरफ से इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास पर किए जाने वाले बड़े खर्च के बावजूद पिछले कुछ सालों के दौरान निजी क्षेत्र की तरफ से आने वाले निवेश में कोई बड़ी तेजी देखने को नहीं मिली है। इसके पहले 2003- 2008 की अवधि में हमें पावर और इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में निवेश आता दिखा था।