बाजार की आगे चाल, दशा और दिशा पर बात करते हुए Piper Serica के अभय अग्रवाल ने कहा कि इकोनॉमी के खुलने के साथ ही रियल एस्टेट, ऑटो मोबाइल, होम इम्प्रूवमेंट, ट्रैवल जैसे कंज्यूमर डिस्क्रीशनरी डिमांड में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। जिससे देश की ओवरऑल इकोनॉमी को ताकत मिलेगी।