Get App

Daily Voice | जब तक FPIs की बिकवाली पर लगाम नहीं लगती तब तक बाजार में किसी बड़ी तेजी की उम्मीद नहीं: अभय अग्रवाल

आईपीओ बाजार से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए अभय अग्रवाल ने कहा कि Medplus अपने आकार, अपनी कार्य क्षमता, मजबूत प्रदर्शन और अच्छे प्रबंधन टीम के चलते हमें पसंद है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 11, 2021 पर 11:42 AM
Daily Voice | जब तक FPIs की बिकवाली पर लगाम नहीं लगती तब तक बाजार में किसी बड़ी तेजी की उम्मीद नहीं: अभय अग्रवाल
Piper Serica के अभय अग्रवाल ने कहा कि इकोनॉमी के खुलने के साथ ही रियल एस्टेट, ऑटो मोबाइल, होम इम्प्रूवमेंट, ट्रैवल जैसे कंज्यूमर डिस्क्रीशनरी डिमांड में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।

बाजार की आगे चाल, दशा और दिशा पर बात करते हुए Piper Serica के अभय अग्रवाल ने कहा कि इकोनॉमी के खुलने के साथ ही रियल एस्टेट, ऑटो मोबाइल, होम इम्प्रूवमेंट, ट्रैवल जैसे कंज्यूमर डिस्क्रीशनरी डिमांड में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। जिससे देश की ओवरऑल इकोनॉमी को ताकत मिलेगी।

रिकॉर्ड हाई छूने के बाद करीब डेढ़ महीन ज्यादा की अवधि से बाजार दायरे में कारोबार करता नजर आ रहा है। अभय अग्रवाल ने बाजार की आगे की चाल पर बात करते हुए कहा कि जब तक FPIs की बिकवाली को लगाम नहीं लगती तब तक हमें बाजार में किसी पॉजिटीव मोमेंटम की उम्मीद नहीं है।

बताते चलें कि अक्टूबर महीने में एफआईआई ने करीब 82000 करोड़ रुपये की बिकवाली की है। वहीं, बीते हफ्ते में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 9,203.47 करोड़ रुपये की बिकवाली की जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 7,212.34 करोड़ रुपये की खरीदारी की। वहीं दिसंबर महीने में अब तक एफआईआई ने 16,235.19 करोड़ रुपये के बिकवाली की है जबकि डीआईआई ने 13,700.80 करोड़ रुपये की खरीदारी की है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें