Get App

नए हफ्ते में कैसा रहेगा बाजार का मिजाज; FOMC मिनट्स, PMI डेटा समेत इन अहम फैक्टर्स से होगा तय

घरेलू मोर्चे पर मार्केट पार्टिसिपेंट्स का फोकस अगस्त के लिए HSBC मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस PMI फ्लैश डेटा पर होगा, जो 22 अगस्त को आ रहा है। गुजरे सप्ताह के दौरान शेयर बाजार की ​अस्थिरता मापने वाला इंडिया VIX 15 अंक से नीचे गिर गया और साथ ही सभी प्रमुख मूविंग एवरेज भी नीचे आ गए। अगले सप्ताह शेयर बाजार में 5 कंपनियों के शेयर लिस्ट होने वाले हैं

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Aug 18, 2024 पर 7:18 PM
नए हफ्ते में कैसा रहेगा बाजार का मिजाज; FOMC मिनट्स, PMI डेटा समेत इन अहम फैक्टर्स से होगा तय
मार्केट पार्टिसिपेंट्स FII के साथ-साथ DII के फ्लो पर भी नजर रखेंगे।

16 अगस्त को समाप्त सप्ताह में बाजार के सेंटिमेंट में सुधार हुआ। शुक्रवार की तेजी ने बेंचमार्क सूचकांकों की दो सप्ताह की गिरावट का सिलसिला तोड़ दिया। अमेरिका में मंदी की चिंताओं में कमी, सितंबर में अमेरिकी फेड फंड्स की दरों में कटौती की बढ़ती उम्मीद और जापानी येन में स्थिरता के साथ सकारात्मक वैश्विक संकेतों ने सेंटिमेंट को बूस्ट किया। सप्ताह के दौरान बीएसई सेंसेक्स 0.92 प्रतिशत बढ़कर 80,437 और निफ्टी50 0.71 प्रतिशत बढ़कर 24,541 पर पहुंच गया। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.84 प्रतिशत और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 0.14 प्रतिशत बढ़ा। विशेषज्ञों के अनुसार, आने वाले सप्ताह में बाजार में सकारात्मक पूर्वाग्रह के साथ कुछ कंसोलिडेशन देखने को मिल सकता है।

FOMC मिनट्स, जैक्सन होल संगोष्ठी

अगले सप्ताह सभी की निगाहें फेडरल ओपन मार्केट कमेटी के मिनट्स और 23 अगस्त को फेडरल रिजर्व की कैनसस सिटी शाखा की ओर से आयोजित जैक्सन होल आर्थिक संगोष्ठी में यूएस फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल के भाषण पर होंगी। वार्षिक सभा में भाग लेने वाले ग्लोबल सेंट्रल बैंकर, मौद्रिक नीति को लेकर फेड के आउटलुक और अमेरिकी आर्थिक विकास के अपडेटेड असेसमेंट के बारे में जानने के लिए पॉवेल के भाषण पर नजर रखेंगे। इसके अलावा, यह आयोजन फेडरल रिजर्व की सितंबर की नीतिगत बैठक से पहले हो रहा है। इस आगामी बैठक में फेड की ओर से रेट कट साइकिल शुरू होने की काफी उम्मीद है।

वैश्विक आर्थिक डेटा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें