Get App

Dalal Street Week Ahead: Q3 नतीजे, ट्रंप की पॉलिसी पर रहेगी नजर, इन फैक्टर्स से तय होगी बाजार की चाल

Dalal Street Week Ahead: भले ही RIL ने प्रमुख सेगमेंट्स में हेल्दी ग्रोथ की घोषणा के साथ 5 फीसदी की तेजी दर्ज की, लेकिन Q3 प्रदर्शन अब तक मिक्स्ड रहा है। आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनियों की सतर्क टिप्पणी और एक्सिस बैंक के अनुमान से कम प्रदर्शन ने मार्केट सेंटीमेंट को प्रभावित किया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 19, 2025 पर 8:57 PM
Dalal Street Week Ahead: Q3 नतीजे, ट्रंप की पॉलिसी पर रहेगी नजर, इन फैक्टर्स से तय होगी बाजार की चाल
बीते हफ्ते BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 759.58 अंक या 0.98 फीसदी नीचे आया।

Dalal Street: बीते हफ्ते BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 759.58 अंक या 0.98 फीसदी नीचे आया। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी में 228.3 अंक या 0.97 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। अब अगले हफ्ते भारतीय शेयर बाजारों की दिशा HDFC Bank, ICICI Bank जैसी बड़ी कंपनियों के तिमाही नतीजों, डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण करने के बाद की घोषणाओं और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) की एक्टिविटी से तय होगी। एनालिस्ट्स ने यह राय जताई है। बता दें कि ट्रंप सोमवार को दूसरे कार्यकाल के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे।

एक्सपर्ट्स की राय

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्ट हेड विनोद नायर ने कहा, "तीसरी तिमाही में मॉडरेट उम्मीदों के कारण बाजार में शॉर्ट टर्म में सतर्कता रहने की उम्मीद है, जबकि लगातार FII निकासी से वोलैटिलिटी बढ़ सकती है।" उनके अनुसार नए अमेरिकी राष्ट्रपति की नीतियों और टिप्पणियों (विशेष रूप से टैरिफ पर) पर कड़ी नजर रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि जापान में हाई इनफ्लेशन या बैंक ऑफ जापान (BoJ) की सख्त नीति भी मार्केट सेंटीमेंट पर असर डालेगी।

तिमाही नतीजे

सब समाचार

+ और भी पढ़ें