Dalal Street: बीते हफ्ते BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 759.58 अंक या 0.98 फीसदी नीचे आया। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी में 228.3 अंक या 0.97 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। अब अगले हफ्ते भारतीय शेयर बाजारों की दिशा HDFC Bank, ICICI Bank जैसी बड़ी कंपनियों के तिमाही नतीजों, डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण करने के बाद की घोषणाओं और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) की एक्टिविटी से तय होगी। एनालिस्ट्स ने यह राय जताई है। बता दें कि ट्रंप सोमवार को दूसरे कार्यकाल के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे।
