Data Patterns Shares: डेटा पैटर्न्स का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) दिसबंर 2021 में आया था। मनीकंट्रोल प्रो ने उस वक्त इस आईपीओ को लंबी अवधि के लिए सब्सक्राइब करने की सलाह दी थी। आईपीओ आने के बाद से अबतक, पिछले 2 सालों में डेटा पैटर्न्स का शेयर करीब चार गुना बढ़ चुका है। कंपनी के शेयरों में इस तेजी के पीछे इसकी मजबूत अर्निंग ग्रोथ, बढ़ता ऑर्डर बुक, क्षमता विस्तार और डिफेंस सेक्टर पर सरकार के हालिया जोर मुख्य वजह है। डेटा पैटर्न्स ने डिफेंस सेक्टर में अपनी मजबूत पकड़ बना ली है। कंपनी रडार, मिसाइल सबसिस्टम, लड़ाकू जेट आदि के लिए अहम इलेक्ट्रॉनिक्स पार्ट्स की सप्लाई करती है।