Get App

Defence Stocks to Buy: रीरेटिंग के लिए तैयार है यह डिफेंस स्टॉक, पिछले 2 साल में दे चुका है 4 गुना रिटर्न

Data Patterns Shares: इस डिफेंस स्टॉक का भाव दिसंबर 2021 में आईपीओ आने के बाद से अबतक करीब 4 गुना बढ़ चुका है। पिछले एक महीने में यह स्टॉक 2,500 रुपये के उच्च स्तर से फिसलकर 2,029 रुपये प्रति शेयर के भाव पर आ गया है। फिलहाल यह अपनी वित्त वर्ष 2025 की अनुमानित कमाई के करीब 40 गुना पर कारोबार कर रहा है, जो वाजिब वैल्यूएशन दिखता है

Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 16, 2023 पर 5:59 PM
Defence Stocks to Buy: रीरेटिंग के लिए तैयार है यह डिफेंस स्टॉक, पिछले 2 साल में दे चुका है 4 गुना रिटर्न
Data patterns को डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक्स सेगमेंट में अपने प्रतिद्वंदियों पर मजबूत बढ़त हासिल है

Data Patterns Shares: डेटा पैटर्न्स का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) दिसबंर 2021 में आया था। मनीकंट्रोल प्रो ने उस वक्त इस आईपीओ को लंबी अवधि के लिए सब्सक्राइब करने की सलाह दी थी। आईपीओ आने के बाद से अबतक, पिछले 2 सालों में डेटा पैटर्न्स का शेयर करीब चार गुना बढ़ चुका है। कंपनी के शेयरों में इस तेजी के पीछे इसकी मजबूत अर्निंग ग्रोथ, बढ़ता ऑर्डर बुक, क्षमता विस्तार और डिफेंस सेक्टर पर सरकार के हालिया जोर मुख्य वजह है। डेटा पैटर्न्स ने डिफेंस सेक्टर में अपनी मजबूत पकड़ बना ली है। कंपनी रडार, मिसाइल सबसिस्टम, लड़ाकू जेट आदि के लिए अहम इलेक्ट्रॉनिक्स पार्ट्स की सप्लाई करती है।

कंपनी की सबसे बड़ी ताकत इसका अनुभवी मैनेजमेंट, वैल्यू वाले प्रोडक्ट ऑफर करने पर फोकस और ऑर्गनाइजेशन के अंदर रिसर्च व इनोवेशन पर खासा जोर है। दिसंबर 2021 में आईपीओ के दौरान इसकी ऑर्डर बुक करीब 550 करोड़ रुपये थी। तब से इसमें भारी इजाफा हुआ है और यह अभी करीब 1,000 करोड़ रुपये के पास है। यह इसके सालाना रेवेन्यू से करीब दो गुना अधिक है।

ऑर्डर डिलीवरी पर जोर

जून 2023 में खत्म हुई तिमाही में कंपनी के रेवेन्यू में 31.2 फीसदी की मजबूत ग्रोथ दर्ज की गई। ऐसा कंपनी के मजूबत ऑर्डर बुक, बेहतर ऑर्डर डिलीवरी और क्षमता में विस्तार के चलते हो सका। कंपनी अपने कारोबार को तेजी से बढ़ाने में सफल रही, लेकिन इसके साथ लागत बढ़ने, सप्लाई के मोर्चे पर चुनौतियों और अन्य फ्रंट-लोडेड लागत (प्लांट और प्रोडक्ट डेवलपमेंट से जुड़े), के चलते इसके EBITDA मार्जिन 0.05 फीसदी की मामूली कमी के साथ 31 प्रतिशत पर रहा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें