Dealing Room Check: - एचयूएल के चौथी तिमाही के नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे। लेकिन मार्जिन को लेकर कमजोर गाइडेंस और कीमतों में सिंगल डिजिट ग्रोथ की आशंका से बाजार निराश हुआ। इससे शेयर ऊपरी स्तरों से 6% से ज्यादा फिसला। वहीं नेस्ले में भी रिजल्ट के बाद दबाव देखने को मिला। फार्मा शेयरों में आज अच्छी खरीदारी से फार्मा इंडेक्स करीब डेढ़ परसेंट चढ़ा। डिवीज लैब 6% से ज्यादा उछाल के साथ वायदा का टॉप गेनर बना। इसके साथ ही अरबिंदो फार्मा, ल्यूपिन, सिप्ला और ग्लेनमार्क फार्मा में भी रौनक नजर आई। लेकिन रेवेन्यू में सिंगल डिजिट रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस से सिंजीन 11 परसेंट लुढ़का। डालमिया भारत के अच्छे नतीजों ने सीमेंट सेक्टर में जोश भरा। डालमिया भारत का शेयर करीब 5 परसेंट भागा। ऊधर ग्रासिम और अल्ट्राटेक सीमेंट भी 2-2 परसेंट चढ़कर निफ्टी के टॉप-5 में शामिल हुए। इधर डीलर्स ने आज नेस्ले इंडिया (Nestle India) और एक्सिस बैंक (Axis Bank) के शेयर में दांव लगाने की राय अपने क्लाइंट्स को दी।
