Get App

Dealing Room Check: डीलिंग रूम्स में आज इन दो शेयरों में हुई खरीदारी, जानें कितना चढ़ सकते हैं दोनों स्टॉक्स

Dealing Room Check: Kotak Bank पर डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने कहा कि आज डीलर्स ने इस बैंकिंग सेक्टर के स्टॉक में खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स के मुताबिक शेयर में आज घरेलू फंड्स की खरीदारी हुई है। डीलर्स को लगता है कि इस शेयर में 1980-1990 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है

Yatin Motaअपडेटेड Feb 18, 2025 पर 5:27 PM
Dealing Room Check: डीलिंग रूम्स में आज इन दो शेयरों में हुई खरीदारी, जानें कितना चढ़ सकते हैं दोनों स्टॉक्स
Grasim पर डीलर्स ने बुलिश राय दी। डीलर्स के मुताबिक आज इस सीमेंट शेयर में HNIs की खरीदारी हुई है। डीलर्स का कहना है कि इस स्टॉक पर 2500-2525 तक के लक्ष्य दिख सकते हैं

Dealing Room Check: - आज के कमजोर बाजार में IT शेयरों ने अपना दम दिखाया। जे पी मॉर्गन की आउटपरफॉर्म रेटिंग के बाद पर्सिस्टेंट सिस्टम्स में 4% से ज्यादा का उछाल देखने को मिला। इसके साथ ही टेक महिंद्रा, LTI माइंडट्री और LTTS में भी दो परसेंट तक की मजबूती देखने को मिली। कैपिटल गुड्स और PSU सेक्टर के स्टॉक्स में आज सबसे ज्यादा दबाव देखने को मिला। दोनों सेक्टर इंडेक्स सवा से डेढ़ परसेंट फिसले। PSUs में BHEL, HAL और BEL के शेयर तीन से पांच परसेंट फिसल गये। इसके साथ ही रियल्टी और ऑटो में भी गिरावट नजर आई। इधर डीलर्स ने आज कोटक बैंक (KOTAK BANK) और ग्रासिम (GRASIM) के शेयर में दांव लगाने की राय अपने क्लाइंट्स को दी।

KOTAK BANK

सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि आज डीलर्स ने बैंकिंग सेक्टर के शेयर में खरीदारी करवाई है। डीलर्स ने कोटक बैंक (KOTAK BANK) के शेयर में खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स के मुताबिक शेयर में आज घरेलू फंड्स की खरीदारी हुई है। डीलर्स ने स्टॉक में BTST यानी कि आज खरीदने और कल बेचने की सलाह दी है। डीलर्स का कहना है कि शेयर में 1980-1990 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें