Dealing Room Check: - आज के कमजोर बाजार में IT शेयरों ने अपना दम दिखाया। जे पी मॉर्गन की आउटपरफॉर्म रेटिंग के बाद पर्सिस्टेंट सिस्टम्स में 4% से ज्यादा का उछाल देखने को मिला। इसके साथ ही टेक महिंद्रा, LTI माइंडट्री और LTTS में भी दो परसेंट तक की मजबूती देखने को मिली। कैपिटल गुड्स और PSU सेक्टर के स्टॉक्स में आज सबसे ज्यादा दबाव देखने को मिला। दोनों सेक्टर इंडेक्स सवा से डेढ़ परसेंट फिसले। PSUs में BHEL, HAL और BEL के शेयर तीन से पांच परसेंट फिसल गये। इसके साथ ही रियल्टी और ऑटो में भी गिरावट नजर आई। इधर डीलर्स ने आज कोटक बैंक (KOTAK BANK) और ग्रासिम (GRASIM) के शेयर में दांव लगाने की राय अपने क्लाइंट्स को दी।