Dealing Room Check: एक्सपायरी के दिन निफ्टी 19800 के पार निकला। मिडकैप इंडेक्स life time high पर पहुंचा। BSE SMALL CAP इंडेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा। बैंक निफ्टी में भी तेजी नजर आई। क्रूड और बॉन्ड यील्ड में गिरावट से IT शेयरों में बहार देखने को मिली। निफ्टी IT इंडेक्स ढ़ाई परसेंट से ज्यादा उछला। वहीं 3% की तेजी के साथ इंफोसिस और TCS निफ्टी के टॉप गेनर्स बने। जबकि कोफोर्ज करीब 6% दौड़ा। बजाज फाइनेंस में शानदार रिकवरी देखने को मिली। निचले स्तरों से शेयर 5% से ज्यादा सुधरा। सरकार ने घरेलू क्रूड प्रोडक्शन पर विंडफॉल टैक्स में भारी कटौती करने के बाद रिलायंस के साथ तेल मार्केटिंग कंपनियों के शेयर में आज उछाल देखने को मिला। वहीं आज डीलिंग रूम्स में दो स्टॉक्स में एक्शन नजर आया। आज बालकृष्ण इंडस्ट्रीज और इंडस टावर्स के शेयर में दांव लगाने की सलाह दी।