Deepak Nitrite Share Price: केमिकल सेक्टर की कंपनी, दीपक नाइट्राइट के शेयरों में आज 23 मई को लगातार दूसरे दिन गिरावट जारी रही। कंपनी के शेयर 5% से अधिक टूटकर 127.25 रुपये के भाव पर बंद हुए। पिछले 2 दिनों में यह शेयर करीब सवा 7 पर्सेंट गिर चुका है। कंपनी के शेयरों में यह गिरावट उसके मार्च तिमाही के नतीजों के ऐलान के बाद आई है। अधिकतर ब्रोकरेज फर्मों ने भी कंपनी के शेयरों पर अपना बेयरिश नजरिया बरकरार रखा है। दीपक नाइट्राइट ने बीते 20 मई को मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए थे। कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 8.5 फीसदी बढ़कर 253.85 करोड़ रुपये पर रहा।