Get App

Mazagon Dock: डिफेंस कंपनी का शेयर 7% टूटा, मार्च तिमाही में 51% घटा मुनाफा, अब क्या करें निवेशक?

Mazagon Dock Shipbuilders Shares: मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के शेयरों में आज 30 णई को जोरदार गिरावट देखने को मिली। डिफेंस सेक्टर की इस सरकारी कंपनी का शेयर शुरुआती कारोबार में 8% तक लुढ़क गया। यह गिरावट कंपनी के मार्च तिमाही के नतीजों के ऐलान के बाद आई, जिसने निवेशकों को निराश किया है। कंपनी ने बताया कि वित्त वर्ष 2025 की मार्च तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार 51 फीसदी घटकर 325.3 करोड़ रुपये रहा

Curated By: Vikrant singhअपडेटेड May 30, 2025 पर 10:42 AM
Mazagon Dock: डिफेंस कंपनी का शेयर 7% टूटा, मार्च तिमाही में 51% घटा मुनाफा, अब क्या करें निवेशक?
Mazagon Dock Shipbuilders Shares: पिछले एक महीने में यह शेयर 30 फीसदी तक चढ़ चुका है

Mazagon Dock Shipbuilders Shares: मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के शेयरों में आज 30 मई को जोरदार गिरावट देखने को मिली। डिफेंस सेक्टर की इस सरकारी कंपनी का शेयर शुरुआती कारोबार में 7% से अधिक लुढ़क गया। यह गिरावट कंपनी के मार्च तिमाही के नतीजों के ऐलान के बाद आई, जिसने निवेशकों को निराश किया है। मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स ने बताया कि वित्त वर्ष 2025 की मार्च तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार 51 फीसदी घटकर 325.3 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की इसी अवधि में 663 करोड़ रुपये था। यह आंकड़ा शेयर मार्केट की उम्मीदों से काफी कम रहा।

हालांकि, कंपनी के कंसोलिडेटेड रेवेन्यू में सालाना आधार पर 2.3% की बढ़ोतरी देखी गई और यह 3,174.4 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 3,103.7 करोड़ रुपये रहा था। लेकिन कंपनी के ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) में मार्च तिमाही के दौरान 83% की गिरावट आई और यह घटकर 90 करोड़ रुपये रह गई, जबकि पिछले साल यह 524 करोड़ रुपये रही थी।

पूरे साल का प्रदर्शन बेहतर रहा

हालांकि पूरे वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान कंपनी का प्रदर्शन इससे बेहतर रहा। मझगांव डॉक का वित्त वर्ष 2025 में शुद्ध मुनाफा 25% बढ़कर 2,414 करोड़ रुपये रहा, जबकि FY24 में यह 1,937 करोड़ रुपये था। वहीं रेवेन्यू 21% बढ़कर 11,432 करोड़ रुपये हुआ, जो पिछले साल 9,467 करोड़ रुपये रहा था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें