Defence Stocks: चंद्रयान -3 की सफलता का असर गुरुवार 24 अगस्त को शेयर बाजार में भी दिखा। जिन कंपनियों ने चंद्रयान के लिए इसरो (ISRO) को इक्विपमेंट्स और तकनीकें सप्लाई की थीं, उनके शेयरों में जोरदार तेजी आई। टाटा इलेक्सी (Tata Elexi), सेंटल इलेक्ट्रॉनिक्स (Centum Electronics) और एमटीएआर टेक्नोलॉजीज (MTAR Tech) के शेयरों ने 3 से 10 फीसदी की दमदार छलांग लगाई। वहीं मिश्र धातु निगम लिमिटेड (Mishra Dhatu Nigam), हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और एलएंडटी (L&T) के शेयर तो अपने नए 52-वीक हाई पर पहुंच गए। ऐसे में बाजार में यह चर्चा शुरू हो गई है कि क्या चंद्रयान के साथ डिफेंस कंपनियों के शेयर भी चांद पर पहुंच गए हैं, या अभी भी इनमें आगे भी उछाल की संभावनाएं बाकी हैं।