Defence Stocks: डिफेंस शेयरों में जोरदार खरीदारी के चलते लगातार तीसरे दिन आज निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स मजबूत हुआ है। आज इसमें 1 फीसदी से अधिक तेजी आई है। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते इस बात के आसार बढ़े हैं कि डिफेंस इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनियों के ऑर्डरबुक और मजबूत होंगे। इसके चलते डिफेंस इंडेक्स में लगातार तेजी दिख रही है और सिर्फ इस हफ्ते की बात करें तो डिफेंस इंडेक्स का मार्केट कैप ₹9000 करोड़ बढ़ गया है। पिछले 11 कारोबारी दिनों में यर 10 दिन ऐसा रहा, जब ग्रीन जोन में बंद हुआ और 21 मई से अब तक इस इंडेक्स का मार्केट कैप ₹48700 करोड़ बढ़ा है।
