Get App

Defence Stocks: यह डिफेंस कंपनी करने जा रही बहुत बड़ी डील, अगले 2 से 5 साल तक शेयर देगा तगड़ा रिटर्न!

Defence Stocks: डिफेंस कंपनियों के स्टॉक के लिए अगले कुछ दिन काफी अहम रहने वाले हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कल 23 अगस्त से चार दिन के लिए अमेरिका के दौरे पर जा रहे हैं। इस दौरे पर वह कई ऐसे समझौतों को अंतिम रूप दे सकते हैं, जो डिफेंस कंपनियों और खासतौर से हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स ( HAL) के स्टॉक के लिए बूस्टर डोज का काम कर सकता है

Vikrant singhअपडेटेड Aug 22, 2024 पर 9:52 PM
Defence Stocks: यह डिफेंस कंपनी करने जा रही बहुत बड़ी डील, अगले 2 से 5 साल तक शेयर देगा तगड़ा रिटर्न!
Defence Stocks: जनरल इलेक्ट्रिक और HAL के बीच भारत में ही जेट इंजन की मैन्युफैक्चरिंग को लेकर करार हो सकता है

Defence Stocks: डिफेंस कंपनियों के स्टॉक के लिए अगले कुछ दिन काफी अहम रहने वाले हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कल 23 अगस्त से चार दिन के लिए अमेरिका के दौरे पर जा रहे हैं। इस दौरे पर वह कई ऐसे समझौतों को अंतिम रूप दे सकते हैं, जो डिफेंस कंपनियों और खासतौर से हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स ( HAL) के स्टॉक के लिए बूस्टर डोज का काम कर सकता है। आखिर इस यात्रा में ऐसा क्या खास है, जिसके चलते पूरे डिफेंस सेक्टर की इस पर नजर है, आइए जानते हैं-

राजनाथ सिंह 4 दिनों के अहम अमेरिकी दौरे पर जा रहे हैं। इस दौरे का मुख्य उद्देश्य भारत और अमेरिका के बीच रक्षा सहयोग को बढ़ावा देना और अमेरिकी डिफेंस कंपनियों के साथ साझेदारी को मजबूत करना है। इसके लिए राजनाथ सिंह अमेरिका के रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन के साथ एक बैठक करेंगे। इसके अलावा, अमेरिकी डिफेंस इंडस्ट्री के बड़े दिग्गजों के साथ भी उनका राउंडटेबल बैठक आयोजित किया जाएगा।

HAL के लिए भी यह दौरा अहम है क्योंकि इस दौरान GE-F404 जेट इंजन की डिलिवरी जल्द कराने पर जोर दिया जाएगा। हमारे जो तेजस लड़ाकू विमान हैं, उनमें इन्हीं GE-F404 इंजनों का इस्तेमाल होता है। इन इंजनों को एक अमेरिकी कंपनी, जनरल इलेक्ट्रिक एयरोस्पेस बनाती है, जिसे GE एयरोस्पेस भी कहते हैं।

सूत्रों की मानें तो, इस दौरान जनरल इलेक्ट्रिक और HAL के बीच भारत में ही जेट इंजन की मैन्युफैक्चरिंग को लेकर करार हो सकता है। बता दें कि GE एयरोस्पेस और HAL के बीच पहले ही MoU साइन हो चुका है, लेकिन टेक्नोलॉजी ट्रांसफर का मसला अभी तक साफ नहीं हुआ था। इसके चलते भारतीय वायुसेना को हल्के लड़ाकू विमान एलसीए-1 तेजस को हासिल करने में विलंब का सामना करना पड़ रहा है। अब राजनाथ सिंह के अमेरिकी दौरे पर GE के 414 इंजनों की 80% तक टेक्नोलॉजी ट्रांसफर के साथ एक कॉन्ट्रैक्ट साइन हो सकता है। इस कॉन्ट्रैक्ट के 80% इंजनों को HAL भारत में ही बनाएगी। वहीं 20 फीसदी इंजनों को सीधे GE एयरोस्पेस से खरीदा जाएगा। यह करार भारत को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें