Get App

Defence Stocks: 6 डिफेंस शेयर, जो दे सकते हैं तगड़ा रिटर्न! इस एनालिस्ट्स ने दी दांव लगाने की सलाह

Defence Stocks: ब्रोकरेज फर्म Nirmal Bang की रिसर्च एनालिस्ट ज्योति गुप्ता का कहना है कि कम से कम 6 डिफेंस शेयर हैं, जो आने वाले समय में सेंसेक्स और निफ्टी को आउटपरफॉर्म कर सकते हैं और निवेशकों को एक शानदार रिटर्न दिला सकते हैं। ज्योति गुप्ता ने जिस शेयर पर सबसे अधिक भरोसा जताया है, वह है हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड, यानी HAL

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Apr 30, 2025 पर 6:43 PM
Defence Stocks: 6 डिफेंस शेयर, जो दे सकते हैं तगड़ा रिटर्न! इस एनालिस्ट्स ने दी दांव लगाने की सलाह
Defence Stocks: HAL की ऑर्डर बुक फिलहाल ₹1.8 लाख करोड़ तक पहुंच गई है

Defence Stocks: भारत-पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव बढ़ने के साथ ही शेयर बाजार में इस समय डिफेंस सेक्टर की कंपनियां एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई हैं। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि भारत का डिफेंस सेक्टर अब तेजी से उड़ान भरने को तैयार है। सरकार की ओर से डिफेंस सेक्टर पर बढ़ते खर्च और ग्लोबल स्तर पर बदलते जियोपॉलिटिकल हालात इस सेक्टर को नई ऊंचाईयों पर पहुंचा सकती है। ब्रोकरेज फर्म Nirmal Bang की रिसर्च एनालिस्ट ज्योति गुप्ता का कहना है कि कम से कम 6 डिफेंस शेयर हैं, जो आने वाले समय में सेंसेक्स और निफ्टी को आउटपरफॉर्म कर सकते हैं और निवेशकों को एक शानदार रिटर्न दिला सकते हैं।

ज्योति गुप्ता ने जिस शेयर पर सबसे अधिक भरोसा जताया है, वह है हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड, यानी HAL। उन्होंने कहा कि HAL की ऑर्डर बुक फिलहाल ₹1.8 लाख करोड़ तक पहुंच गई है और FY27 तक इसमें भी अधिक उछाल देखने को मिल सकता है। उन्होंने कहा कि हम कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ सिर्फ 14% तक रहने का अनुमान लगाया है, लेकिन यह 30–40% तक भी जा सकती है।

निर्मल बंग की ज्योति गुप्ता ने इसके अलावा सोलार इंडस्ट्रीज के शेयर को भी अपने टॉप पिक में शामिल किया है। उन्होंने कहा कि यह भारत की इकलौती कंपनी है, जो वॉरहेड्स और इनीशिएशन सिस्टम्स बनाती है। कंपनी ने ₹13,500 करोड़ की ऑर्डर बुक का जिक्र किया था, लेकिन ये पहले ही ₹15,000 करोड़ पार कर चुकी है।

सोलार इंडस्ट्रीज कई बड़ी कंपनियों को सप्लाई करती है, जिसमें भारत डायनेमिक्स और लार्सन एंड टुब्रो (L&T) शामिल हैं। इसके अलावा अदाणी ग्रुप का नाम भी भविष्य में इस लिस्ट में शामिल हो सकता है। ज्योति गुप्ता ने बताया कि पहले इस कंपनी की डिलीवरी टाइमलाइन 8-10 साल की होती थी, लेकिन अब वो घटकर 2-4 साल रह गई है। जो बताता है कि कंपनी लगातार अपनी क्षमताएं बढ़ा रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें