Defence Stocks: भारत-पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव बढ़ने के साथ ही शेयर बाजार में इस समय डिफेंस सेक्टर की कंपनियां एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई हैं। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि भारत का डिफेंस सेक्टर अब तेजी से उड़ान भरने को तैयार है। सरकार की ओर से डिफेंस सेक्टर पर बढ़ते खर्च और ग्लोबल स्तर पर बदलते जियोपॉलिटिकल हालात इस सेक्टर को नई ऊंचाईयों पर पहुंचा सकती है। ब्रोकरेज फर्म Nirmal Bang की रिसर्च एनालिस्ट ज्योति गुप्ता का कहना है कि कम से कम 6 डिफेंस शेयर हैं, जो आने वाले समय में सेंसेक्स और निफ्टी को आउटपरफॉर्म कर सकते हैं और निवेशकों को एक शानदार रिटर्न दिला सकते हैं।
