Defence stocks : डिफेंस शेयरों में हाल के दिनों में जोरदार तेजी देखने को मिली है। इनको लेकर निवेशक काफी उत्साहित हैं। मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स, ज़ेन टेक्नोलॉजीज, भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (बीडीएल), हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल), और तनेजा एयरोस्पेस एंड एविएशन जैसी कंपनियां लड़ाकू विमानों की तरह ऊंची उड़ान भर रही हैं। अब से 2-3 साल पहले तक, डिफेंस सेक्टर की इक्विटी मार्केट में बहुत कम हिस्सेदारी थी। ओमनीसाइंस कैपिटल के ईवीपी और पोर्टफोलियो मैनेजर अश्विनी शमी के मुताबिक यह स्थिति अब बदल गई है।