Delta Share Price: शानदार तिमाही नतीजे के बावजूद कैसिनो और होटल चलाने वाली दिग्गज कंपनी डेल्टा कॉर्प (Delta Corp) के शेयरों में खरीदारी का रूझान बेहतर नहीं दिख रहा है। आज 12 अक्टूबर को कारोबार की शुरुआत में इसमें मामूली तेजी आई थी लेकिन इसके बाद फिर यह 2 फीसदी फिसल गया। कंपनी के शेयरों में बिकवाली का यह दबाव सितंबर 2022 तिमाही के शानदार नतीजे के बावजूद दिख रहा है।