Get App

बाजार की गिरावट के बावजूद एक एक्सपर्ट ने 2 दिनों में दिया 8% का रिटर्न, आज किन स्टॉक्स पर है इनकी नजर

पंकज रांदड़ के सुझाये स्टॉक्स ने दूसरे दिन की समाप्ति पर 8..45% का रिटर्न दिया

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 28, 2022 पर 12:52 PM
बाजार की गिरावट के बावजूद एक एक्सपर्ट ने 2 दिनों में दिया 8% का रिटर्न, आज किन स्टॉक्स पर है इनकी नजर
खिलाड़ी नंबर 1 खेल में जानिये किन स्टॉक्स पर हैं खिलाड़ियों की नजर जिसमें जोरदार मुनाफा हो सकता है

सितंबर महीने के आखिरी कारोबारी हफ्ते में 3 खिलाड़ी शेयर बाजार में खिलाड़ी नंबर वन के मुकाबले के लिए तैयार है। सीएनबीसी-आवाज़ के खिलाड़ी नंबर वन में इस हफ्ते हमारे साथ LKP Securities के रूपक डे, Sharekhan के गौरव रत्नापारखी और EQUINOX Research के पंकज रांदड़ जुड़ गये हैं। इस मुकाबले में कोई भी जीते लेकिन निवेशक चाहे तो इनकी बताई कॉल्स पर अपनी सूझ-बूझ के साथ दांव लगाकर कमाई क सकते हैं।

KHILADI DAY-2 RETURN

दूसरे दिन की समाप्ति पर रूपक डे के सुझाये स्टॉक्स ने 0.2% का निगेटिव रिटर्न दिया

दूसरे दिन की समाप्ति पर गौरव रत्नपारखी के सुझाये स्टॉक्स ने 0.37% का रिटर्न दिया

दूसरे दिन की समाप्ति पर पंकज रांदड़ के सुझाये स्टॉक्स ने 8.45% का रिटर्न दिया

सब समाचार

+ और भी पढ़ें