सितंबर महीने के आखिरी कारोबारी हफ्ते में 3 खिलाड़ी शेयर बाजार में खिलाड़ी नंबर वन के मुकाबले के लिए तैयार है। सीएनबीसी-आवाज़ के खिलाड़ी नंबर वन में इस हफ्ते हमारे साथ LKP Securities के रूपक डे, Sharekhan के गौरव रत्नापारखी और EQUINOX Research के पंकज रांदड़ जुड़ गये हैं। इस मुकाबले में कोई भी जीते लेकिन निवेशक चाहे तो इनकी बताई कॉल्स पर अपनी सूझ-बूझ के साथ दांव लगाकर कमाई क सकते हैं।