Deven Choksey Market Outlook: सीएनबीसी-आवाज से बाजार के आगे के आउटलुक पर बात करते हुए DRChoksey FinServ के मैनेजिंग डायरेक्टर देवेन चोकसी का कहना है कि ज्यादातर इन्वेस्टर्स अपने पोर्टफोलियो में से फंड रिलीज कर रहे है क्योंकि वह आईपीओ में निवेश कर रहे है। मौजूदा समय में बाजार में लिस्टेंड कंपनियों से पैसे निकालकर नए आईपीओ और शेयरों में पैसा लगाए जा रहे है। जिसका असर भी बाजार में दिख रहा है। वहीं डॉलर में मजबूती और रुपये में कमजोरी का भी असर बाजार पर दिख रहा है। साथ ही आने वाले तिमाही नतीजों पर भी बाजार की नजर बनी है। दूसरी तिमाही में कंपनियों के मार्जिन में जिस तरह से दबाव देखने को मिला है उम्मीद है कि वह आगे तीसरी तिमाही में भी देखने को मिले।