Digikore IPO Listing: गेम ऑफ थ्रोन्स (GoT), थॉर (Thor), ब्लैक पैंथर (Black Panther) और जुमांजी (Jumanji) जैसी फ्रेंचाइजी में वीएफएक्स सर्विसेज देने वाली डिजिकोर स्टूडियोज के शेयरों की आज NSE के SME प्लेटफॉर्म पर शानदार एंट्री हुई। इस आईपीओ में खुदरा निवेशकों ने जमकर पैसे लगाए थे और उनके लिए आरक्षित हिस्सा 370 गुना से अधिक भरा था। आईपीओ के तहत 171 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। इश्यू के तहत नए शेयर जारी हुए हैं और ऑफर फॉर सेल (OFS) विंडो के तहत भी शेयरों की बिक्री हुई है।