Get App

Digikore IPO Listing: GoT और Jumanji की VFX कंपनी की धमाकेदार एंट्री, तगड़ी लिस्टिंग के बाद भी जारी तेजी

Digikore IPO Listing: गेम ऑफ थ्रोन्स (GoT), थॉर (Thor), ब्लैक पैंथर (Black Panther) और जुमांजी (Jumanji) जैसी फ्रेंचाइजी में वीएफएक्स सर्विसेज देने वाली डिजिकोर स्टूडियोज के शेयरों की आज स्टॉक मार्केट में एंट्री हुई। इस आईपीओ में खुदरा निवेशकों ने जमकर पैसे लगाए थे और उनके लिए आरक्षित हिस्सा 370 गुना से अधिक भरा था। आईपीओ के तहत नए शेयर जारी हुए हैं और ऑफर फॉर सेल (OFS) विंडो के तहत भी शेयरों की बिक्री हुई है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 04, 2023 पर 4:44 PM
Digikore IPO Listing: GoT और Jumanji की VFX कंपनी की धमाकेदार एंट्री, तगड़ी लिस्टिंग के बाद भी जारी तेजी
Digikore IPO Listing: थॉर:लव एंड थंडर, ब्लैक पैंथर: वकांडा फॉरएवर, डेडपूल, स्टार ट्रेक, जुमांजी, स्ट्रैंजर थिंग्स, और गेम ऑफ थ्रोन्स जैसी मूवीज और सीरीज में VFX देने वाली डिजिकोर स्टूडियोज की आज स्टॉक मार्केट में एंट्री हुई।

Digikore IPO Listing: गेम ऑफ थ्रोन्स (GoT), थॉर (Thor), ब्लैक पैंथर (Black Panther) और जुमांजी (Jumanji) जैसी फ्रेंचाइजी में वीएफएक्स सर्विसेज देने वाली डिजिकोर स्टूडियोज के शेयरों की आज NSE के SME प्लेटफॉर्म पर शानदार एंट्री हुई। इस आईपीओ में खुदरा निवेशकों ने जमकर पैसे लगाए थे और उनके लिए आरक्षित हिस्सा 370 गुना से अधिक भरा था। आईपीओ के तहत 171 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। इश्यू के तहत नए शेयर जारी हुए हैं और ऑफर फॉर सेल (OFS) विंडो के तहत भी शेयरों की बिक्री हुई है।

आज NSE SME पर इसकी 270 रुपये के भाव पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 58 फीसदी का लिस्टिंग गेन (Digikore Listing Gain) मिला। लिस्टिंग के बाद भी तेजी थमी नहीं। यह 283.50 रुपये (Digikore Share Price) के अपर सर्किट पर पहुंच गया और इसी लेवल पर बंद हुआ यानी कि आईपीओ निवेशक 66 फीसदी मुनाफे में हैं।

मंगल नहीं रही Mangalam Alloys की एंट्री, पहले ही दिन लगा लोअर सर्किट

Digikore Studios IPO में खुदरा निवेशकों ने लगाए जमकर पैसे

सब समाचार

+ और भी पढ़ें