Get App

D-Mart Share Price: इस कारण ब्रोकरेज ने अपग्रेड की रेटिंग, निवेश के लिए ये है टारगेट

D-Mart Share Price: डी-मार्ट की चेन चलाने वाली दिग्गज कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स (Avenue Supermarts) के शेयर इस साल 12 फीसदी कमजोर हुए हैं। हालांकि अब इसमें अच्छी तेजी के आसार दिख रहे हैं। घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने इसकी रेटिंग न्यूट्रल से अपग्रेड कर Buy कर दिया है। रेटिंग के साथ-साथ ब्रोकरेज ने इसका टारगेट प्राइस भी बढ़ा दिया है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jun 09, 2023 पर 3:58 PM
D-Mart Share Price: इस कारण ब्रोकरेज ने अपग्रेड की रेटिंग, निवेश के लिए ये है टारगेट
ब्रोकरेज का अनुमान है कि महंगाई से राहत, कच्चे माल की कीमतों में गिरावट और छोटे स्टोर्स की समस्या से निपटने के लिए नए स्टोर खोलने की स्ट्रैटजी के दम पर D-Mart के सेम-स्टोर सेल्स ग्रोथ (SSSG) में रिकवरी होगी।

D-Mart Share Price: डी-मार्ट की चेन चलाने वाली दिग्गज कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स (Avenue Supermarts) के शेयर इस साल 12 फीसदी कमजोर हुए हैं। हालांकि अब इसमें अच्छी तेजी के आसार दिख रहे हैं। घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने इसकी रेटिंग न्यूट्रल से अपग्रेड कर Buy कर दिया है। रेटिंग के साथ-साथ ब्रोकरेज ने इसका टारगेट प्राइस भी बढ़ाकर 4200 रुपये कर दिया है। यह मौजूदा भाव से करीब 17 फीसदी अपसाइड है। D-Mart के शेयर आज बीएसई पर 2.46 फीसदी की मजबूती के साथ 3631.00 रुपये पर बंद हुए हैं। इस वित्त वर्ष यह 5 फीसदी से अधिक चढ़ चुका है।

D-Mart की रेटिंग क्यों हुई अपग्रेड

ब्रोकरेज का अनुमान है कि महंगाई से राहत, कच्चे माल की कीमतों में गिरावट और छोटे स्टोर्स की समस्या से निपटने के लिए नए स्टोर खोलने की स्ट्रैटजी के दम पर इसके सेम-स्टोर सेल्स ग्रोथ (SSSG) में रिकवरी होगी। वित्त वर्ष 2019-20से कंपनी बड़े स्टोर्स खोल रही है और ब्रोकरेज का अनुमान है कि इससे कंपन की उत्पादकता बढ़ेगी और कारोबरी ग्रोथ भी अच्छी होगी। एसएसएसजी रिकवरी के बाद लागत पर सख्त नियंत्रण से इसे अपना मार्जिन 0.30-0.50 फीसदी तक सुधारने में मदद मिलेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें