Dollar and Rupee Rate Today: डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट बढ़ती जा रही है। आज रुपया 85.57 रुपये/$ के स्तर के भी नीचे फिसल गया। कल एक डॉलर ($) के मुकाबले रुपये का भाव 85.28 तक गिर गया था। रुपये की कीमतों में लगातार 5वें दिन गिरावट जारी है। 2 सालों की ऊंचाई करीब डॉलर कायम है। फेड के बयान के बाद से डॉलर में तेजी जारी है। NDF (नॉन-डिलीवरेबल फॉरवर्ड) मार्केट में डॉलर की मांग बढ़ी है। FIIs की बिकवाली से भी दबाव बना है। अमेरिका की ट्रेजरी यील्ड में मजबूती बढ़ी है।