Dollar Vs Rupee : रुपये में गिरावट थम नहीं रही है। एक डॉलर का भाव 90 रुपये के पास पहुंच गया है। हालत ये है कि पूरे एशिया में रुपया सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली करेंसी बन गया है। रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर दिख रहा है। आज इसमें लगातार दूसरे दिन कमजोरी बढ़ती दिखी। इसने आज 89.95 रुपए प्रति डॉलर का नया निचला स्तर बनाया है। इस साल रुपये में 4.5 फीसदी की गिरावट आई है। यह पूरे एशिया में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली करेंसी बन गई है। रुपया, इंडोनेशियाई रुपिया और फिलीपींस पेसो से भी कमजोर हो गया है।
