Get App

Dollar Vs Rupee : नहीं थम रही रुपये में गिरावट, एक डॉलर का भाव 90 रुपये के पास पहुंचा, आगे कैसी रह सकती है इसकी चाल?

Dollar Vs Rupee : एक एनालिस्ट का कहना है कि आगे के लिए 90 का लेवल एक अहम साइकोलॉजिकल लेवल है। उम्मीद है कि जैसे-जैसे रेट उस लिमिट के करीब पहुंचेगा, RBI दखल देना शुरू कर देगा

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Dec 02, 2025 पर 1:54 PM
Dollar Vs Rupee : नहीं थम रही रुपये में गिरावट, एक डॉलर का भाव 90 रुपये के पास पहुंचा, आगे कैसी रह सकती है इसकी चाल?
Rupee hits lowest level : कोटक सिक्योरिटीज के करेंसी,कमोडिटी और इंटरेस्ट रेट डेरिवेटिव्स के रिसर्च हेड, अनिंद्य बनर्जी का कहना है कि रुपए के लिए 90 का लेवल एक अहम साइकोलॉजिकल लेवल है। उम्मीद है कि जैसे-जैसे रुपया उस थ्रेशहोल्ड के पास पहुंचेगा, RBI दखल देना शुरू कर देगा

Dollar Vs Rupee : रुपये में गिरावट थम नहीं रही है। एक डॉलर का भाव 90 रुपये के पास पहुंच गया है। हालत ये है कि पूरे एशिया में रुपया सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली करेंसी बन गया है। रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर दिख रहा है। आज इसमें लगातार दूसरे दिन कमजोरी बढ़ती दिखी। इसने आज 89.95 रुपए प्रति डॉलर का नया निचला स्तर बनाया है। इस साल रुपये में 4.5 फीसदी की गिरावट आई है। यह पूरे एशिया में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली करेंसी बन गई है। रुपया, इंडोनेशियाई रुपिया और फिलीपींस पेसो से भी कमजोर हो गया है।

क्यों टूट रहा है रुपया

FPIs की लगातार बिकवाली ने रुपए पर दबाव बनाया है। भारत-US ट्रेड डील में देरी से भी रुपए पर निगेटिव असर पड़ रहा है। ज्यादा तेल इंपोर्ट और कमजोर एक्सपोर्ट से CAD (करेंट एकाउंट डेफिसिट) में उछाल आया है। इसके चलते डॉलर-रुपए ट्रेड के अहम टेक्निकल स्तर टूटे हैं और SL हिट हुए हैं। मजबूत GDP के बाद दरें घटने की गुंजाइश भी कम हुई है। इसका असर रुपए पर आया है।

दूसरी करेंसी के मुकाबले रुपया

सब समाचार

+ और भी पढ़ें