Forex Market : डॉलर के मुकाबले रुपया आज 1 पैसा की मामूली मजबूती के साथ 86.70 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, डॉलर सूचकांक में आई नरमी के कारण भारतीय रुपया आज 24 फरवरी को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 13 पैसे बढ़कर 86.58 पर खुला था। जबकि पिछले कारोबारी दिन डॉलर के मुकाबले रुपया 86.7125 के स्तर पर बंद हुआ था। 21 फरवरी को RBI ने कहा था कि वह इस सप्ताह बैंकिंग प्रणाली में टिकाऊ नकदी लाने के लिए लंबी अवधि के डॉलर/रुपये की खरीद/बिक्री स्वैप का आरंभ करेगा। इस खबर के बाद आज शरुआती कारोबार में रुपए में तेजी आई थी। लेकिन ये तेजी कायम नहीं रह सकी और रुपया अपनी शुरुआती बढ़त गवां के सपाट बंद हुआ।
