Currency trading : मंगलवार को भारतीय रुपया 86.64 रुपए प्रति डॉलर के नए रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद हुआ। वहीं, सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 86.58 के स्तर पर बंद हुआ था। मिरे एसेट शेयरखान में रिसर्च एनालिस्ट अनुज चौधरी का कहना है कि घरेलू बाजारों में मामूली उछाल और कमजोर अमेरिकी डॉलर के कारण भारतीय रुपया अपने सर्वकालिक निचले स्तर से उबर गया। भारत की रिटेल महंगाई भी दिसंबर में घटकर 5.22 फीसदी पर रही है। जबकि नवंबर में यह 5.48 फीसदी थी। गुरुवार को अमेरिकी डॉलर और कच्चे तेल की कीमतों में नरमी आई, जिससे गिरते रुपये को कुछ राहत मिली। अमेरिका के 10 वर्षीय बॉन्ड पर भी लगभग 0.4 फीसदी की गिरावट आई है।