Get App

Dollar Vs Rupee: डॉलर के मुकाबले रुपये की पकड़ हुई मजबूत, 23 पैसे मजबूत होकर 85.48 पर हुआ बंद

Dollar Vs Rupee: एफआईआई के मजबूत इनफ्लो और घरेलू इक्विटी मार्केट के सकारात्मक सेटीमेंट के बीच 27 जून को रुपये की मजबूत शुरुआत हुई। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 23 पैसे बढ़कर 85.49 के स्तर पर खुला

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 27, 2025 पर 4:48 PM
Dollar Vs Rupee: डॉलर के मुकाबले रुपये की पकड़ हुई मजबूत, 23 पैसे मजबूत होकर 85.48 पर हुआ बंद
रुपया डॉलर के मुकाबले 85.50 पर खुला और फिर 85.49 पर पहुंच गया,

Dollar Vs Rupee: डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती देखने को मिली। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 23 पैसे मजबूत होकर 85.48 पर बंद हुआ । एफआईआई के मजबूत इनफ्लो और घरेलू इक्विटी मार्केट के सकारात्मक सेटीमेंट के बीच 27 जून को रुपये की मजबूत शुरुआत हुई थी। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 23 पैसे बढ़कर 85.49 के स्तर पर खुला था। हालांकि, फॉरेक्स ट्रेडर्स ने कहा कि ग्लोबल स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में बढ़त और डॉलर के थोड़ा मजबूत होने से स्थानीय मुद्रा में आगे की बढ़त पर रोक लग गई।

एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 12,594.38 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी।

इंटरबैक फॉरेन एक्सचेंज में रुपया डॉलर के मुकाबले 85.50 पर खुला और फिर 85.49 पर पहुंच गया, जो पिछले बंद भाव से 19 पैसे अधिक है। गुरुवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 36 पैसे बढ़कर 85.72 पर बंद हुआ।

फिनरेक्स ट्रेजरी एडवाइजर्स एलएलपी के ट्रेजरी प्रमुख और कार्यकारी निदेशक अनिल कुमार भंसाली ने कहा, "रुपये के 85.35-85.95 के दायरे में रहने की उम्मीद है, क्योंकि गुरुवार निवेश अधिक रहा, जिससे भारतीय मुद्रा में तेजी आई। आज भी रुपये में तेजी की उम्मीद है। हालांकि तेल से निकासी, आरबीआई की खरीद और एफपीआई द्वारा डॉलर की खरीद हो सकती है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें