Dollar Vs Rupee: डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती देखने को मिली। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 23 पैसे मजबूत होकर 85.48 पर बंद हुआ । एफआईआई के मजबूत इनफ्लो और घरेलू इक्विटी मार्केट के सकारात्मक सेटीमेंट के बीच 27 जून को रुपये की मजबूत शुरुआत हुई थी। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 23 पैसे बढ़कर 85.49 के स्तर पर खुला था। हालांकि, फॉरेक्स ट्रेडर्स ने कहा कि ग्लोबल स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में बढ़त और डॉलर के थोड़ा मजबूत होने से स्थानीय मुद्रा में आगे की बढ़त पर रोक लग गई।