Domino’s Pizza India : डोमिनोज पिज्जा की इंडिया फ्रेंचाइजी देश के लोकप्रिय फूड डिलिवरी ऐप्स जोमैटो (Zomato) और स्विगी (Swiggy) पर ऑर्डर लेना बंद कर सकती है। डोमिनोज की होल्डिंग कंपनी जुबिलैंट फूडवर्क्स (Jubilant FoodWorks) ने भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) को दी एक गोपनीय फाइलिंग के जरिये यह खुलासा किया है।