Get App

क्या Zomato और Swiggy पर नहीं मिलेगा Domino's का पिज्जा? कंपनी ने बढ़ते कमीशन पर कही यह बात

डोमिनोज की होल्डिंग कंपनी जुबिलैंट फूडवर्क्स (Jubilant FoodWorks) ने भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) को दी एक गोपनीय फाइलिंग के जरिये यह खुलासा किया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 24, 2022 पर 10:32 AM
क्या Zomato और Swiggy पर नहीं मिलेगा Domino's का पिज्जा? कंपनी ने बढ़ते कमीशन पर कही यह बात
कमीशन रेट्स में बढ़ोतरी की स्थिति में, डोमिनोज की होल्डिंग कंपनी जुबिलैंट फूडवर्क्स अपने ज्यादा बिजनेस को ऑनलाइन रेस्टोरैंट प्लेटफॉर्म्स से इन हाउस ऑर्डरिंग सिस्टम पर शिफ्ट करने पर विचार करेगी

Domino’s Pizza India : डोमिनोज पिज्जा की इंडिया फ्रेंचाइजी देश के लोकप्रिय फूड डिलिवरी ऐप्स जोमैटो (Zomato) और स्विगी (Swiggy) पर ऑर्डर लेना बंद कर सकती है। डोमिनोज की होल्डिंग कंपनी जुबिलैंट फूडवर्क्स (Jubilant FoodWorks) ने भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) को दी एक गोपनीय फाइलिंग के जरिये यह खुलासा किया है।

...तो इन हॉउस ऑर्डर सिस्टम पर जोर देगी कंपनी

रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सीसीआई को 19 जुलाई को भेजे एक लेटर में कंपनी ने कहा, “कमीशन रेट्स में बढ़ोतरी की स्थिति में, जुबिलैंट अपने ज्यादा बिजनेस को ऑनलाइन रेस्टोरैंट प्लेटफॉर्म्स से इन हाउस ऑर्डरिंग सिस्टम पर शिफ्ट करने पर विचार करेगी।”

सब समाचार

+ और भी पढ़ें