EaseMyTrip Shares: ईजमायट्रिप (ईजी ट्रिप प्लानर्स) के शेयरों में आज 25 सितंबर को एक बड़ी ब्लॉक डील देखने को मिली। इस ब्लॉक डील के जरिए कंपनी के प्रमोटर ने ही करीब 176.5 करोड़ रुपये के शेयरों को बेच दिया। जानकारी के मुताबिक, इस डील के तहत लगभग 4.6 करोड़ शेयर बेचे गए हैं, जो कि कंपनी की कुल हिस्सेदारी का 2.6% हिस्सा है। यह पूरा ट्रांजैक्शन 38 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर किया गया। यह भाव इसके 24 सितंबर के बंद भाव से थोड़ा कम था। इस ब्लॉक डील के बाद EaseMyTrip के शेयरों में 20 फीसदी की भारी गिरावट आई और शेयर ने 32.78 रुपये की अपनी लोअर सर्किट सीमा को छू लिया।