एडलवाइज म्यूचुअल फंड की सीईओ राधिका गुप्ता ने स्टॉक मार्केट की तुलना फिल्म अभिनेता शाहरुख खान से की है। उन्होंने कहा कि निफ्टी शाहरुख खान की तरह है, क्योंकि खान को कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। लेकिन, ज्यादातर समय उनका प्रदर्शन शानदार रहा। बीते 5 महीनों से स्टॉक मार्केट में गिरावट जारी है। इससे इनवेस्टर्स को काफी लॉस उठाना पड़ा है। खासकर उन इनवेस्टर्स की हालत ज्यादा पतली है, जिन्होंने अब तक मार्केट में बड़ी गिरावट नहीं देखी थी।
