सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल का कहना है कि यहां से बाजार के लिए अगला बड़ा क्यू जो आएगा वह है अप्रैल महीने के ऑटो बिक्री आंकड़े। ये आंकड़े 1 मई के आएंगे। हालांकि 1 मई को बाजार बंद है। ऐसे में इन आंकड़ों पर होने वाला रिएक्शन 2 मई को देखने को मिलेगा। ऑटो सेल्स के आंकड़े इकोनॉमी की हेल्थ के सबसे बड़े बैरो मीटर होते हैं। ऐसे में बाजार इन पर रिएक्ट करता है।