Mutual Fund investment : म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री के संगठन एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स ऑफ इंडिया (एएमएफआई) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक जनवरी महीने के दौरान ओपन-एंडेड इक्विटी फंडों में होने वाला निवेश 28 फीसदी बढ़कर 21,780.56 करोड़ रुपये पर रहा है। इम आंकड़ों के मुताबिक मार्च 2021 से शुरू होने वाले लगातार 35वें महीने इक्विटी फंडों में होने वाला निवेश पॉजिटिव जोन में रहा है। इस अवधि में एसआईपी के जरिए होने वाला निवेश 18,838 करोड़ रुपये के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया, जो दिसंबर में 17,610 करोड़ रुपये पर रहा था।