Get App

Mutual Fund investment : जनवरी में इक्विटी फंड निवेश 28% बढ़ा, SIP के जरिए हुआ 18,838 करोड़ रुपये का निवेश

Mutual Funds : जनवरी महीने में एसआईपी के तहत आने वाला असेट अंडर मैनेजमेंट 10 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 10.27 लाख करोड़ रुपये हो गया। भारतीय इक्विटी बाजारों में आई रैली के कारण दिसंबर में भारतीय म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री की एयूएम 50 ट्रिलियन से ऊपर पहुंच गई

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 08, 2024 पर 2:32 PM
Mutual Fund investment : जनवरी में इक्विटी फंड निवेश 28% बढ़ा, SIP के जरिए हुआ 18,838 करोड़ रुपये का निवेश
Mutual Funds : जनवरी में मल्टी-कैप कटेगरी के फंडों में भी काफी निवेश हुआ है। दिसंबर 2023 में इस कटेगरी में लगभग 1,852 करोड़ रुपये का निवेश हुआ था। ये निवेश जनवरी 2024 में बढ़कर 3,038 करोड़ रुपये तक पहुंच गया

Mutual Fund investment : म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री के संगठन एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स ऑफ इंडिया (एएमएफआई) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक जनवरी महीने के दौरान ओपन-एंडेड इक्विटी फंडों में होने वाला निवेश 28 फीसदी बढ़कर 21,780.56 करोड़ रुपये पर रहा है। इम आंकड़ों के मुताबिक मार्च 2021 से शुरू होने वाले लगातार 35वें महीने इक्विटी फंडों में होने वाला निवेश पॉजिटिव जोन में रहा है। इस अवधि में एसआईपी के जरिए होने वाला निवेश 18,838 करोड़ रुपये के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया, जो दिसंबर में 17,610 करोड़ रुपये पर रहा था।

28 लाख नए एसआईपी खाते खुले

जनवरी महीने में एसआईपी के तहत आने वाला असेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) भी 10 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 10.27 लाख करोड़ रुपये हो गया। जबकि इस अवधि दौरान 28 लाख नए एसआईपी खाते खुले।

स्मॉल-कैप फंडों में होने वाला निवेश घटा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें