मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) ने 5 अप्रैल को लगातार 7वीं बार रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है। रेपो रेट फिलहाल 6.5 पर्सेंट है। रेपो रेट वह दर होती है, जिस पर आरबीआई (RBI) बैंकों को कर्ज देता है। रिजर्व बैंक का यह फैसला अनुमानों के मुताबिक है। ज्यादातर अर्थशास्त्रियों और मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि ब्याज दरों में कटौती तब शुरू होगी, जब अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ऐसा करेगा।