Get App

रेपो रेट में बदलाव नहीं होने के बाद इन 10 शेयरों में निवेश करना हो सकता है फायदेमंद

मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) ने 5 अप्रैल को लगातार 7वीं बार रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है। रेपो रेट फिलहाल 6.5 पर्सेंट है। रेपो रेट वह दर होती है, जिस पर आरबीआई (RBI) बैंकों को कर्ज देता है। बहरहाल, मनीकंट्रोल ने एक्सपर्ट्स से बात कर 3-4 हफ्ते के नजरिये ब्याज दरों के लिहाज से संवेदनशील 10 स्टॉक्स की लिस्ट तैयार की है हम आपको यहां इन स्टॉक्स के बारे में बता रहे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 05, 2024 पर 7:34 PM
रेपो रेट में बदलाव नहीं होने के बाद इन 10 शेयरों में निवेश करना हो सकता है फायदेमंद
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, इन 10 शेयरों में एक तय समयसीमा में निवेश करना बेहतर सौदा हो सकता है।

मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) ने 5 अप्रैल को लगातार 7वीं बार रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है। रेपो रेट फिलहाल 6.5 पर्सेंट है। रेपो रेट वह दर होती है, जिस पर आरबीआई (RBI) बैंकों को कर्ज देता है। रिजर्व बैंक का यह फैसला अनुमानों के मुताबिक है। ज्यादातर अर्थशास्त्रियों और मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि ब्याज दरों में कटौती तब शुरू होगी, जब अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ऐसा करेगा।

अमेरिकी केंद्रीय बैंक इस साल ब्याज दरों में तीन बार कटौती के संकेत दे चुका है, जबकि एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि पहले दौर की कटौती जून के आखिर में और दूसरी कटौती 2024 की दूसरी छमाही में हो सकती है। रिजर्व बैंक ने भी फिलहाल इनफ्लेशन पर फोकस करते हुए ब्याज दरों में बढ़ोतरी नहीं करने का फैसला किया है। केंद्रीय बैंक के मुताबिक, वित्त वर्ष 2025 में घरेलू अर्थव्यवस्था की ग्रोथ में रफ्तार बनी रहेगी और इस दौरान 7% जीडीपी ग्रोथ का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में ग्रोथ 7.1 पर्सेंट रहने का अनुमान है। रिजर्व बैंक ने कहा कि ग्लोबल इकोनॉमी में भी रिकवरी का ट्रेंड है।

इस साल मॉनसून सामान्य रहने की उम्मीद, खाद्य की कीमतों को लेकर जारी अनिश्चितता, कच्चे तेल की बढ़ती कीमतें, भूराजनीतिक तनाव और फाइनेंशियल मार्केट्स में उतार-चढ़ाव जैसी वजहों को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय बैंक को वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) इनफ्लेशन 4.9 पर्सेंट और दूसरी तिमाही में 3.8 पर्सेंट रहने का अनुमान है। जनवरी-फरवरी में यह आंकड़ा 5.1 पर्सेंट था।

बहरहाल, मनीकंट्रोल ने एक्सपर्ट्स से बात कर 3-4 हफ्ते के नजरिये से ऐसे 10 स्टॉक्स की लिस्ट तैयार की है, जो ब्याज दरों के लिहाज से संवेदनशील हैं। हम आपको यहां इन स्टॉक्स के बारे में बता रहे हैं:

सब समाचार

+ और भी पढ़ें