Markets: सोमवार 30 दिसंबर को भारतीय बाजारों में गिरावट देखने को मिली। एशियाई शेयर बाजारों में भी गिरावट रही। उधर शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में टेक्नोलॉजी शेयरो की अगुआई में भारी गिरावट देखने को मिली थी। बेंचमार्क सेंसेक्स 0.57 फीसदी या 450 अंक गिरकर 78,248 पर बंद हुआ है। जबकि निफ्टी 0.7 फीसदी या 168.5 अंक गिरकर 23,644.90 पर बंद हुआ है। सेक्टोरल इंडेक्सों निफ्टी रियल्टी सबसे खराब प्रदर्शन करने वाला रहा। इसमें 1.5 फीसदी की गिरावट आई, उसके बाद निफ्टी ऑटो और मेटल का स्थान रहा। इनमें क्रमशः 1.4 फीसदी और 1.3 फीसदी की गिरावट आई। दूसरी ओर निफ्टी हेल्थकेयर ने बढ़त की लीडरशिप की। इसमें 1.3 फीसदी की बढ़त हुई,जबकि निफ्टी आईटी और एफएमसीजी में 0.6 फीसदी और 0.3 फीसदी की बढ़त हुई।
