F&O Manual : कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय बाजार आज कमजोरी के साथ खुले थे। हालांकि दिग्गज आईटी शेयरों में आई जोरदार खरीदारी के चलते निफ्टी दिन के निचले स्तरों से उबरता दिखा है। फिलहाल 2 बजे दोपहर के आसपास निफ्टी 14.90 अंक यानी 0.08 फीसदी की कमजोरी के साथ 19420 के आसपास दिख रहा था। वहीं, सेंसेक्स 13.33 अंक यानी 0.02 फीसदी की कमजोरी के साथ 65388.59 के स्तर पर दिख रहा है। आज के कारोबारी सत्र में आई रिकवरी के बावजूद, विश्लेषकों को बाजार में ज्यादा तेजी की उम्मीद नहीं है। उन्हें उम्मीद है कि निफ्टी 50 इंडेक्स इस पूरे हफ्ते सीमित दायरे में कंसोलीडेट होता रहेगा। बाजार में किसी बड़े ट्रिगर का अभाव है ऐसे में इंडेक्स छोटे दायरे में घूमते नजर आएंगे।