Get App

एफ एंड ओ मैनुअल : आईटी शेयरों ने निफ्टी को दिन के निचले स्तर से ऊपर खींचा, एक्सपर्ट्स को कंसोलीडेशन जारी रहने की उम्मीद

F&O Manual : ऑप्शन के आंकड़ों से संकेत मिलता है कि 19400 के आसपास बुल्स के लिए दबाव बन रहा है। इस स्ट्राइक के आसपास बड़ी मात्रा में कॉल ऑप्शन राइटर देखने को मिल रहे हैं। इसके चलते निफ्टी 50 इंडेक्स के लिए 19400 के स्तर को पार करना काफी मुश्किल का सामना करना पड़ा है। वहीं, नीचे की तरफ 19300 की स्ट्राइक पर भारी मात्रा में पुट ऑप्शन राइटर देखने को मिले हैं। ऐसे में निफ्टी के लिए 19300 पर सपोर्ट बना हुआ है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 16, 2023 पर 2:54 PM
एफ एंड ओ मैनुअल : आईटी शेयरों ने निफ्टी को दिन के निचले स्तर से ऊपर खींचा, एक्सपर्ट्स को कंसोलीडेशन जारी रहने की उम्मीद
इप्का लैब्स, ज़ाइडस लाइफ और अपोलो हॉस्पिटल्स जैसे कई फार्मा और हेल्थकेयर स्टॉक्स में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला है

F&O Manual : कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय बाजार आज कमजोरी के साथ खुले थे। हालांकि दिग्गज आईटी शेयरों में आई जोरदार खरीदारी के चलते निफ्टी दिन के निचले स्तरों से उबरता दिखा है। फिलहाल 2 बजे दोपहर के आसपास निफ्टी 14.90 अंक यानी 0.08 फीसदी की कमजोरी के साथ 19420 के आसपास दिख रहा था। वहीं, सेंसेक्स 13.33 अंक यानी 0.02 फीसदी की कमजोरी के साथ 65388.59 के स्तर पर दिख रहा है। आज के कारोबारी सत्र में आई रिकवरी के बावजूद, विश्लेषकों को बाजार में ज्यादा तेजी की उम्मीद नहीं है। उन्हें उम्मीद है कि निफ्टी 50 इंडेक्स इस पूरे हफ्ते सीमित दायरे में कंसोलीडेट होता रहेगा। बाजार में किसी बड़े ट्रिगर का अभाव है ऐसे में इंडेक्स छोटे दायरे में घूमते नजर आएंगे।

क्या कहते हैं ऑप्शन के आंकड़े

ऑप्शन के आंकड़ों से संकेत मिलता है कि 19400 के आसपास बुल्स के लिए दबाव बन रहा है। इस स्ट्राइक के आसपास बड़ी मात्रा में कॉल ऑप्शन राइटर देखने को मिल रहे हैं। इसके चलते निफ्टी 50 इंडेक्स के लिए 19400 के स्तर को पार करना काफी मुश्किल का सामना करना पड़ा है। वहीं, नीचे की तरफ 19300 की स्ट्राइक पर भारी मात्रा में पुट ऑप्शन राइटर देखने को मिले हैं। ऐसे में निफ्टी के लिए 19300 पर सपोर्ट बना हुआ है।

एक्सपर्ट्स की राय

सब समाचार

+ और भी पढ़ें