Get App

तंबाकू कंपनियों पर FDI प्रतिबंध में विस्तार पर किया जा रहा विचार: सीएनबीसी-आवाज़ एक्सक्लूसिव

सीएनबीसी-आवाज़ को सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक आने वाले दिनों में तंबाकू सेक्टर में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश पर कुछ प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं और इन प्रतिबंधों का दायरा बढ़ाया जा सकता है। अब तम्बाकू उत्पादों की किसी भी फ्रेंचाइजी, ट्रेडमार्क और तम्बाकू तथा सिगार जैसे किसी भी दूसरे प्रोडक्ट की किसी भी ब्रांडिंग में एफडीआई पर जल्द ही प्रतिबंध लग सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 02, 2024 पर 5:44 PM
तंबाकू कंपनियों पर FDI प्रतिबंध में विस्तार पर किया जा रहा विचार: सीएनबीसी-आवाज़ एक्सक्लूसिव
तंबाकू इंडस्ट्री को अक्सर रेग्युलेटरी दबावों का सामना करना पड़ता है। इसी वजह आमतौर पर केंद्रीय बजट से पहले इस सेक्टर के शेयरों में एक्शन देखने को मिलता है

सीएनबीसी-आवाज़ को सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार सिगरेट बनाने वाली कंपनियों के लिए एफडीआई प्रतिबंधों का दायरा बढ़ाने पर विचार कर रही है। इसके अलावा तंबाकू प्रोडक्ट्स के लिए होने वाले किसी टेक्नोलॉजी गठजोड़ में भी विदेशी निवेश को प्रतिबंधित किया जा सकता है। अगर इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल जाती है, तो तंबाकू उत्पादों की किसी भी फ्रेंचाइजी, ट्रेडमार्क और तंबाकू और सिगार जैसे किसी भी दूसरे प्रोडक्ट की ब्रांडिंग में जल्द ही एफडीआई प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं। अभी, सरकारी नियमों के तहत तंबाकू उत्पादों के प्रोडक्शन में किसी भी एफडीआई की अनुमति नहीं है।

सीएनबीसी-आवाज़ की इस खबर के बाद आईटीसी, गॉडफ्रे फिलिप्स, वीएसटी इंडस्ट्रीज, एनटीसी इंडस्ट्रीज और गोल्डन टोबैको के शेयरों में 1-3 फीसदी की गिरावट आई है। यह प्रस्ताव फिलहाल वाणिज्य मंत्रालय के समक्ष विचाराधीन है। इसे मंजूरी के लिए जल्द ही मंत्रिमंडल के पास भेजा जा सकता है।

अभी यह साफ नहीं है कि सिगरेट और तम्बाकू इंडस्ट्री के लिए नियमों में बदलाव से इस सेक्टर की बड़ी कंपनियों के कारोबार पर क्या असर पड़ेगा। तम्बाकू इंडस्ट्री को अक्सर रेग्युलेटरी दबावों का सामना करना पड़ता है। इसी वजह आमतौर पर केंद्रीय बजट से पहले इस सेक्टर के शेयरों में एक्शन देखने को मिलता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें