Get App

Federal Bank Stocks: नए सीईओ को मार्जिन बढ़ाने की बनानी होगी स्ट्रेटेजी, फिर स्टॉक्स की बढ़ सकती है रेटिंग

फेडरल बैंक की डिपॉजिट ग्रोथ क्रेडिट ग्रोथ के मुकाबले कम है। इससे क्रेडिट-डिपॉजिट रेशियो बढ़ा है। दूसरी तिमाही में डिपॉजिट ग्रोथ साल दर साल आधार पर 15.6 फीसदी रही है, जबकि तिमाही दर तिमाही दर पर 1.1 फीसदी रही है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 29, 2024 पर 3:19 PM
Federal Bank Stocks: नए सीईओ को मार्जिन बढ़ाने की बनानी होगी स्ट्रेटेजी, फिर स्टॉक्स की बढ़ सकती है रेटिंग
फेडरल रिजर्व की एसेट क्वालिटी में दूसरी तिमाही में भी इम्प्रूवमेंट दिखा। इस दौरान स्लिपेज रेशियो 0.76 फीसदी रहा।

फेडरल बैंक के दूसरी तिमाही के नतीजे अच्छे हैं। नए सीईओ केवीएस मणियन ने करीब एक महीने पहले जिम्मेदारी संभाली थी। इसके बावजूद बैंक का प्रदर्शन अच्छा है। आम तौर पर नेतृत्व में बदलाव का असर बैंक के प्रदर्शन पर पड़ता है। फेडरल बैंक की क्रेडिट ग्रोथ अच्छी रही है। बैंक की क्रेडिट ग्रोथ इस दौरान साल दर साल आधार पर 19 फीसदी रही, जबकि तिमाही दर तिमाही आधार पर 4 फीसदी रही। बैंक के मैनेजमेंट को FY25 में 18 फीसदी से ज्यादा ग्रोथ का भरोसा है।

क्रेडिट-डिपॉजिट रेशियो बढ़ा

Federal Bank की डिपॉजिट ग्रोथ क्रेडिट ग्रोथ के मुकाबले कम है। इससे क्रेडिट-डिपॉजिट रेशियो बढ़ा है। दूसरी तिमाही में डिपॉजिट ग्रोथ साल दर साल आधार पर 15.6 फीसदी रही है, जबकि तिमाही दर तिमाही दर पर 1.1 फीसदी रही है। हालांकि, लो कॉस्ट डिपॉजिट की ग्रोथ 3.9 फीसदी रही है। इससे CASA रेशियो 80 बेसिस प्वाइंट्स बढ़कर 30.7 फीसदी पहुंच गया। टर्म डिपॉजिट में ग्रोथ नहीं दिखी। एनआरआई डिपॉजिट तिमाही दर तिमाही आधार पर 1.6 फीसदी बढ़ी। कुल डिपॉजिट में एनआरआई डिपॉजिट की हिस्सेदारी 29 फीसदी है।

इंटरेस्ट मार्जिन स्टेबल रहने की उम्मीद

सब समाचार

+ और भी पढ़ें